मिथुन (Gemini):-
Cards:-Seven of swords
अभी वक्त आपके प्रतिकूल है. किसी नए व्यक्ति से मित्रता करने से पूर्व उसके बारे में सारी जानकारी लेना बेहतर रहेगा. यदि किसी कार्य को करने में दुविधा हो रही हैं. तो किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं. कार्य को अनैतिक तरीकों से पूरा करने की सोच न बनाएं. कोई आपको किसी साजिश का हिस्सा बना सकता है. किसी की बातों में आकर आप किसी गलत कार्य को अंजाम दे सकते है. ऐसी संभावना बन रही हैं. इस समय आपको काफी सावधान और सजग रहने की जरूरत है. आपके विरोधी इस फैसले को अपने पक्ष में करने के लिए गलत तरीकों का उपयोग कर सकते है. किसी को पैसा उधार देने से पहले अच्छे से सोच विचार कर ले. अगर धनराशि ज्यादा है,तो बिना किसी लिखा पढ़ी के लेनदेन न करे. अपनी बुद्धि और विवेक के साथ अपने कार्यों में आ रही रूकावटों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए. आपके कार्य क्षेत्र में आपका कोई सहयोगी आपके खिलाफ अधिकारियों को बहकाने का प्रयास कर सकता है. सावधान रहें और आस पास के वातावरण को समझने का प्रयास करें. अपनी आगे की योजनाओं को दूसरों के साथ साझा करने से बचिए. किसी को बिना मांगे कोई सलाह न दे. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण की सूचना मिलने की उम्मीद नजर आ सकती है.
स्वास्थ्य : कोई छोटी शल्य चिकित्सा हो सकती है. बिना चिकित्सीय परामर्श के कोई भी उपचार दूसरों की सलाह से न करे.
आर्थिक स्थिति: किसी का उधार लेकर समय पर न चुकाने से आपकी साख खराब हो सकती है. परिवार में किसी की बीमारी पर हुआ खर्चा परेशान कर सकता है.
रिश्ते : प्रेम संबंध में बातों को सामने वाले से छुपा सकते है. दूसरों से प्रिय के संबंध में कुछ गलत बातें सुनने को मिल सकती है. जिससे मन आहत हो सकता है.
दिशा भटनागर