Tarot Rashifal 01 June 2025 Makar(Capricorn): मकर राशि वालों को हो सकता है आर्थिक लाभ, खानपान का ख्याल रखें

Tarot Rashifal 01 June 2025 Makar(Capricorn): स्वार्थी लोगों से दूरी बनाए. नए कार्य की योजना बनाए और अपने विचारों को अपनी योजना में ढाल कर सफलता प्राप्त करने का प्रयत्न करें.

Advertisement
मकर राशि मकर राशि

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मकर (Capricorn):-
Cards:-Queen of swords 

कुछ लोगों के व्यक्तित्व सबसे अलग और प्रभावित करने वाला होता है. ऐसे लोग बहुत जल्दी ही आकर्षण का केंद्र बन जाते है. ऐसी ही किसी व्यक्ति का आगमन जल्द ही आपके कार्य क्षेत्र में होने जा रहा है. हो सकता है कि आपके कार्य क्षेत्र में इस महिला का आगमन किसी बड़े अधिकारी के रूप में हो. आने वाला धैर्य और संयमित व्यवहार वाला होगा. कोई ऐसी परेशानी जो लंबे समय से कार्य क्षेत्र में आपके लिए मुसीबत बनी हुई है. उससे बाहर निकलने के रास्ते नजर आ सकते है. परिवार की किसी महिला की सहायता आपको नई नौकरी दिलवाने या विवाह योग्य अच्छा प्रस्ताव दिला सकता है. कुछ लोग आपसे ईर्ष्या करते आए है. उनकी दृष्टि आपके कार्यों की गति पर हमेशा लगी रहती है. जिसके चलते कर बार आपको नजर लग सकती है. अपनी योजनाओं को दूसरों के साथ साझा न करें. जब उनको कार्यान्वित करेंगे. तो सभी को वो दिखेगा. स्वार्थी लोगों से दूरी बनाए. नए कार्य की योजना बनाए और अपने विचारों को अपनी योजना में ढाल कर सफलता प्राप्त करने का प्रयत्न करें. 

Advertisement

स्वास्थ्य: खानपान की लापरवाही और अनियमित दिनचर्या  किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या की संभावना बना रही है. लड़ाई झगड़े में चोट लग सकती है. 

आर्थिक स्थिति:जीवनसाथी से  धनराशि या कोई स्वर्ण आभूषण प्राप्त हो सकता है. उधार दिया धन समय पर वापस न मिलने से चिंता होने लगी है. 

रिश्ते:आप का कठोर और घमंडी स्वभाव आपके परिजनों और मित्रों  को नाराज़ कर सकता है. जीवनसाथी के साथ बातचीत कर सकते है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement