वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- Five of swords
कार्य क्षेत्र में आ रही परेशानियों से इतने तनावग्रस्त न हो जाएं. कि गलत रास्ता चुनने को मजबूर हो जाएं. कुछ ऐसे लोगों की संगत में आप फंस चुके है. जो काफी चालाक और स्वार्थी है. इस कारण आपके प्रियजन आपके ऊपर भरोसा नहीं कर पा रहे है. कार्य क्षेत्र में पीठ पीछे आपकी बुराइयां हो सकती है. चारों तरफ नकारात्मकता से घिरे हुए है. आपके सरल व्यवहार का सभी लोग फायदा उठाने के प्रयास कर सकते है. इस समय स्थान परिवर्तन आपके लिए बेहतर रहेगा.
आगे बढ़कर आपको अपने लिए प्रयास करना पड़ेंगे. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानपरिवर्तन भी हो सकता है. बेहतर भविष्य के लिए आ रहे अवसर को हासिल करके वर्तमान कार्य क्षेत्र से दूर जाना अच्छा रहेगा. क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखे. धैर्य और संयम के साथ कार्य में सफलता प्राप्त करने की कोशिश करें. दूसरों के साथ अपशब्दों का प्रयोग ना करें. विवाद बढ़ने की स्थिति में चुप रहना बेहतर रहेगा.
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य काफी खराब रह सकता है. बार बार किसी बीमारी से पीड़ित हो सकते है. लापरवाही आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकती है. बुरे व्यसनों से दूर रहने का प्रयास करें.
आर्थिक स्थिति : किसी के साथ पैसों को लेकर लेनदेन अभी की स्थिति में सही नहीं रहेगा. अपनी आर्थिक स्थिति किसी के साथ साझा ना करें. उधार लेने या देने दोनो से बचें.
रिश्ते : ऐसा रिश्ता जिसमे न इज्जत हो और नही प्यार. उनसे दूर होना बेहतर है. वैवाहिक जीवन में विवाह विच्छेद की स्थिति बन सकती है. मन प्रियजनों के व्यवहार से आहत हो सकता है.
सलाह : कई बार परेशानियों से इतने परेशान न हो जाए, कि जिंदगी से दूर जाने की सोच ले. परेशानियों का हल ढूंढने का प्रयास करे.
दिशा भटनागर