Tarot Rashifal 01 July 2025 Pisces (Meen): मीन राशि वालों को मिल सकता है ऐसा धन, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 01 July 2025 Pisces (Meen): इस समय आपको हिम्मत बनाए रखना होगा. आपका जरा सा भी कमजोर पड़ना आपके प्रतिद्वंदियों को जीतने का अवसर दे सकता हैं. उनकी जीत आपके लिए काफी बड़ी हार का कारण बन सकती हैं.

Advertisement
Pisces Horoscope Pisces Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मीन (Pisces):-

Cards:- Seven of wands

कुछ नया शुरू करने की आपकी महत्वकांक्षा आपको हमेशा ऊर्जावान बनाए रखती हैं. कुछ बड़ी चुनौतियां आपके सामने पैर पसार रही हैं. जिसका सामना आपको करना ही पड़ेगा. चाहे स्थिति पर आपका नियंत्रण हो या नहीं. अब कदम पीछे हटाना आपके लिए मुश्किल हैं. इस समय आपको हिम्मत बनाए रखना होगा. आपका जरा सा भी कमजोर पड़ना आपके प्रतिद्वंदियों को जीतने का अवसर दे सकता हैं. उनकी जीत आपके लिए काफी बड़ी हार का कारण बन सकती हैं. प्रिय के साथ समय व्यतीत नहीं कर पाना आपको सामने वाले की नाराजगी की वजह बना सकता हैं. लोगों की अपेक्षाओं पर हमेशा खरा उतरने का दवाब से खुद को दूर करें. हो सकता हैं, कि कुछ स्थिति में बहाव के विरुद्ध जाना पड़े. इस स्थिति में आपका आत्मबल और साहस ही आपको आगे ले जाएगा. बिना सोचे जल्दबाजी में निर्णय लेना और अनावश्यक जिद आपको असफलता के मार्ग पर ले जा सकती हैं. जिससे आपको अपयश और निराशा की प्राप्ति हो सकती हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य: मौसम में आया बदलाव त्वचा रोग में बढ़ोतरी कर सकता हैं. घरेलू उपचार की जगह चिकित्सक से परामर्श लीजिए.

आर्थिक स्थिति: पैसों की प्राप्ति हो सकती हैं. जल्द ही नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि की उम्मीद बनती नज़र आ रही हैं.

रिश्ते:भाई के साथ किसी बड़े कार्य की शुरुआत की योजना बना रहे हैं. इससे सभी को आर्थिक लाभ मिल सकता हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement