Tarot Rashifal 01 August 2025 Kanya(Virgo): कन्या राशि वालों को हो सकता है आर्थिक लाभ, जानें कैसा रहेगा दिन

Tarot Rashifal 01 August 2025 Kanya(Virgo): अपने विश्वासपात्रों और घनिष्ठजनों के विषय में बारीकी से जांच कीजिए. किसी पर भी ऐसे ही भरोसा न करें. सामने वाले के दिमाग में क्या चल रहा हैं. ये आपको कैसे पता चल सकता हैं.

Advertisement
Virgo Horoscope Virgo Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

कन्या (Virgo):-

Cards:- The Moon

अपनी मनोदशा में नकारात्मकता महसूस कर रहे हैं. कार्यों में रुकावट के चलते चारों तरह सिर्फ अंधेरा नजर आ रहा हैं. जिससे काफी समस्याएं खड़ी होती दिखाई दे सकती हैं. आ रही सभी समस्याओं का शांतचित होकर जायजा लेना और आगे कार्य करने के लिए नई योजना बनाना इस स्थिति से बाहर आने में सहायक रहेगा. दूसरों की झूठी बातों और चालबाजियों से बचकर रहें. यदि किसी निर्णय में स्पष्टता का अनुभव न हो पा रहा है. तो किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय को कुछ समय के लिए टालना ही बेहतर होगा. साझेदारों के मध्य कोई विवाद हो सकता हैं. जिसके कारण कोई तीसरा व्यक्ति बीच में हस्तक्षेप करने आ सकता हैं. आने वाला व्यक्ति अपना फायदा देख रहा है. आपको सजग और सावधान रहने की जरूरत है. अपने विश्वासपात्रों और घनिष्ठजनों के विषय में बारीकी से जांच कीजिए. किसी पर भी ऐसे ही भरोसा न करें. सामने वाले के दिमाग में क्या चल रहा हैं. ये आपको कैसे पता चल सकता हैं.

Advertisement

स्वास्थय : पेट से संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. संयमित जीवनशैली और उचित खानपान स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से दूर रहने मैं मददगार होता है.

आर्थिक स्थिति : आपके किसी निर्णय आपको लाभ पहुंचा सकता हैं. किसी जगह किए धन का निवेश को लेकर दुविधा बन सकती हैं.

रिश्ते : पैसों के लेनदेन के चलते रिश्तों में दरार आ सकती है. आपस में भाइयों के बीच विवाद खड़ा हो सकता हैं. बातचीत कर इस विवाद को सुलझाया जा सकता हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement