वृश्चिक (Scorpio):-
Cards :-Two of swords
प्रिय के साथ विवाह को लेकर दुविधा हो सकती हैं.प्रिय अभी विवाह करने की लिए राजी नहीं हैं.ये बात आपको थोड़ा परेशान कर सकती हैं.सामने वाले से कारण जानने का प्रयास करें.विचारों में सकारात्मक बदलाव आता महसूस कर रहे हैं.नकारात्मकता के अंधेरे से बाहर निकलकर सकारात्मकता की रोशनी में जीवन खुशनुमा दिखाई दे सकता हैं.किसी नए व्यक्ति से मुलाकात अच्छे बदलाव ला सकती हैं.मित्रों के साथ मिलकर किसी नए व्यवसाय को शुरू करने की हिम्मत करने जा सकते हैं..पूर्व में घटित किसी दुखद घटना की यादें लगातार बनी हुई हैं.जिसके कारण कुछ नकारात्मक विचार दिमाग में लगातार बने हुए हैं.यदि आप किसी के साथ अभी तक दुश्मनी निभाते आए हैं.तो इस बदली स्थिति में उससे दोस्ती कर सकते हैं.समय प्रतिकूल है.इस समय आपको किसी फैसले को लेना पड़ सकता है. अन्यथा परिस्थितियां का फैसला आपके विरुद्ध हो सकता है.अपनी पूर्ण इच्छाशक्ति के साथ निर्णय लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करें.इस समय कूटनीति से काम लेने का है.समझौतावादी स्वभाव रखें.कभी कभी परिस्थितियों से समझौता करने आगे के लिए बेहतर रहता है.
स्वास्थ्य : मानसिक तनाव हो सकता है.जिसके चलते दिनचर्या और खानपान की अनियमितता हो सकती है.
आर्थिक स्थिति: किसी को दिया पैसा अभी वापस मिलने की संभावना नहीं दिख रही है.नौकरी में लोगों के स्थानांतरण आपको परेशानी में डाल सकते हैं.
रिश्ते: जीवनसाथी के साथ मन मुटाव बढ़ता जा रहा है.जिससे रिश्ते में दूरी आने लगी हैं.जिसके चलते परिवार में अशांति हो रही हैं.
दिशा भटनागर