आज 03 मार्च 2025 का वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope): भ्रम भटकाव में न आएं, निर्णय लेने में सजग रहें

कार्य व्यापार में अपेक्षित सफलता संभव है. कामकाज में सतर्कता बरतेंगे. श्रमशीलता बनाए रहेंगे. नियम अनुशासन बढ़ाएंगे. सूझबूझ और सजगता से काम लेंगे. सेवाकार्य और प्रबंधन में अनुकूलता रहेगी. निवेश पर अंकुश रखें.

Advertisement
वृश्चिक राशिफल वृश्चिक राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

वृश्चिक - सेवा संबंधी प्रयासों में सहज बने रहेंगे. नौकरी के प्रयास फलित होंगे. करियर व्यापार में जिम्मेदारी बढ़ाइ्र जा सकती है. कामकाजी संबंधों में सहजता रखेंगे. करियर कारोबार में बेहतर प्रदर्शन बनाए रखेंगे. उधार के लेनदेन से बचें. मेहनत और लगन से जगह बनाए्रंगे. कार्य व्यापार में अपेक्षित सफलता संभव है. कामकाज में सतर्कता बरतेंगे. श्रमशीलता बनाए रहेंगे. नियम अनुशासन बढ़ाएंगे. सूझबूझ और सजगता से काम लेंगे. सेवाकार्य और प्रबंधन में अनुकूलता रहेगी. निवेश पर अंकुश रखें.

Advertisement

धन लाभ - ठगी के शिकार होने से बचें. भेंटवार्ता से सतर्क रहेंगे. अपरिचितों पर जल्द भरोसा न करें. समकक्षों का साथ विश्वास पाएंगे. आवश्यक कार्यों को गति देंगे. नियमों का पालन रखेंगे. महत्वपूर्ण सौदे समझौतों में धैर्य बढ़ाएंगे. पेशेवरता को बल मिलेगा. भ्रम भटकाव में न आएं. निर्णय लेने में सजग रहें. व्यवस्था में भरोसा रखें. सहकर्मियों का विश्वास जीतें. परिस्थितियां सामान्य बनी रहेंगी. आकस्मिकता बनी रह सकती है.

प्रेम मैत्री- अपनों की उम्मीदों के अनुरूप रहेंगे. रिश्तों आदरभाव बनाए रखेंगे. संवाद संचार बेहतर बना रहेगा. भावनात्मक मामलों में उतावली से बचें. श्रेष्ठ जनों से भेंट के अवसर बनेंगे. मन के मामलों में सहजता रहेगी. अपनों के लिए समय निकालेंगे. अन्य की भावनाओं का सम्मान करेंगे.
 
स्वास्थ्य मनोबल- प्रलोभन में आने सें बचें. सेहत पर ध्यान दें. मौसमी सावधानी रखें. योजनागत प्रयासों में गति बनाए रखें. सक्रियता रखें. तर्कशीलता बढ़ाएं. जोखिम से दूर रहें. मनोबल बनाए रहेंगे.

Advertisement

शुभ अंक : 3 6 9

शुभ रंग : लाल

आज का उपाय : भगवान शिवशंकर और परिवार की पूजा वंदना करें. ओम् नमः शिवाय एवं ओम् सों सोमाय का जाप करें. तर्क बनाए रखें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement