आज 26 जुलाई 2025 का वृश्चिक राशिफल: मन की बात कहने में धैर्य रखें, आपसी सहयोग में वृद्धि होगी

Vrishchik Rashifal 26 july 2025: आध्यात्मिकता में वृद्धि होगी. सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे. व्यक्तिगत संबंधों में विश्वास बनेगा. नीति नियम निरंतरता रखेंगे. कामकाज साधारण से अच्छा रहेगा. जनकल्याण के कार्याें से जु़ड़ेंगे. पुण्यार्जन बढ़ेगा. तथ्यगत स्पष्टता रखेंगे. सामंजस्य व आत्मविश्वास बनाए रहेंगे.

Advertisement
आज का वृश्चिक राशिफल आज का वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक- भाग्य और प्रबंधन का संयोग हर क्षेत्र में मनोवांछित स्थिति बनाए रखेगा. चर्चा संवाद में उत्साह दिखाएगे. सूझबूझ व सहकार से लाभ संवारंगे. सफलता का प्रतिशत बढ़त पर रहेेगा. सबका साथ समर्थन बना रहेगा.

आध्यात्मिकता में वृद्धि होगी. सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे. व्यक्तिगत संबंधों में विश्वास बनेगा. नीति नियम निरंतरता रखेंगे. कामकाज साधारण से अच्छा रहेगा. जनकल्याण के कार्याें से जु़ड़ेंगे. पुण्यार्जन बढ़ेगा. तथ्यगत स्पष्टता रखेंगे. सामंजस्य व आत्मविश्वास बनाए रहेंगे.

Advertisement

नौकरी व्यवसाय- कामकाज की श्रेष्ठता पर जोर रहेगा. रणनीतिक परिस्थितियां सकारात्मक होंगी. अधिकतर मामलों में सामंजस्यता बनाए रखेंगे. स्मार्ट वर्किंग पर बल देंगे. कारोबारी चर्चाओें में प्रभावी रहेंगे.

धन संपत्ति- कार्ययोजनाएं गति देंगी. आर्थिक एवं शासकीय अनुबंधों को आगे बढ़ाएंगे. परिस्थितियां शुभकर बनी रहेंगी. विभिन्न क्षेत्रों में लाभ में वृद्धि होगी. वित्तीय प्रयास संवारेंगे. जोखिम लेे सकते हैं.

प्रेम मैत्री- प्रियजनों से नजदीकी बनी रहेगी. प्रेम स्नेह के प्रयास संवार पाएंगे. विश्वास को बल मिलेगा. रिश्तों को निभाने में आगे रहेंगे. अन्य की भावना का सम्मान करेंगे. मन की बात कहने में धैर्य विनम्रता रखें. आपसी सहयोग में वृद्धि होगी. निजी विषयों पर फोकस रहेगा.

स्वास्थ्य मनोबल- अवरोध स्वतः दूर होंगे. स्वास्थ्य सुधार पर बना रहेगा. कमतर बातों को नजरअंदाज करेंगे. सरप्राइज मिलना संभव है. मनोबल बढ़ा रहेगा.

शुभ अंक: 6 8 और 9

Advertisement

शुभ रंग: भूरा

आज का उपाय: भगवान शिव के अंशावतार हनुमानजी की पूजा वंदना करें. नवग्रह पूजन करें. ओम् शं शनैश्चराय नमः का जाप करें. तेल तिलहन का दान बढ़ाएं. धर्मकार्य करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement