आज 08 अगस्त 2023 का वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope): जिद जल्दबाजी न दिखाएं, तथ्यों पर भरोसा रखें, अपनों से बहस से बचें

Vrishchik Rashifal 08 august 2023: सहज गति से आगे बढ़ते रहें. उधार के लेनदेने से बचें. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. स्पष्टता बढ़ाएंगे. अनुबंधों का पालन करेंगे. स्मार्ट डिले की नीति रखेंगे. कर्मठता बनी रहेगी. आय-व्यय ऊंचा रहेगा. निवेश पर जोर रखेंगे. बजट के अनुसार चलेंगे. धूर्तां से दूरी बनाएं.

Advertisement
वृश्चिक राशिफल वृश्चिक राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

वृश्चिक- नौकरी और सेवा व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति अधिक अच्छा करेंगे. पेशेवर मामलों में व्यस्तता बनी रहेगी. कामकाजी पक्ष सामान्य रहेगा. जिद जल्दबाजी न दिखाएं. तथ्यों पर भरोसा रखें. अतार्किक बातों में न आएं. सहज गति से आगे बढ़ते रहें. उधार के लेनदेने से बचें. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. स्पष्टता बढ़ाएंगे. अनुबंधों का पालन करेंगे. स्मार्ट डिले की नीति रखेंगे. कर्मठता बनी रहेगी. आय-व्यय ऊंचा रहेगा. निवेश पर जोर रखेंगे. बजट के अनुसार चलेंगे. धूर्तां से दूरी बनाएं.

Advertisement

धनलाभ- विविध मामलों में सजगता बनाए रहें. श्रमशील बेहतर परिणाम पाएंगे. लगन से लाभ बढ़ाएंगे. कारोबारी जिम्मेदारियों पर ध्यान देंगे. आय पूर्ववत् रहेगी. नौकरीपेशा अच्छा करेंगे. नियम बनाए रखेंगे. योजनाएं रुटीन में आगे बढ़ेंगी. उचित प्रस्ताव प्राप्त होंगे. खर्च निवेश पर अंकुश रखेंगे. लेनदेन में स्पष्ट रहेंगे. कौशल से जगह बनाएंगे. करियर के मामले गति लेंगे. चालाक से दूरी रखें. लिखापढ़ी में साफ रहें.

प्रेम मैत्री- आपसी विश्वास बना रहेगा. प्रिय की बातों को अनदेखा न करें. विनय विवेक बनाए रखें. अपनों से बहस से बचें. भावात्मक वार्तालाप में सहजता बढ़ेगी. संवेदनशीलता बनाए रखेंगे. दिखावे से बचेंगे. आत्मानियंत्रण रखेंगे. करीबियों का ख्याल रहेगा. सजगता बनाए रहें.

स्वास्थ्य मनोबल- समता का भाव बनाए रखें. विपक्षी सक्रिय रहेंगे. वाद संवाद का ध्यान रखेंगे. सावधान रहेंगे. व्यक्तित्व सामान्य रहेगा. खानपान पर ध्यान दें. मनोबल रहेगा.

Advertisement

शुभ अंक : 8 और 9  

शुभ रंग : गेरुआ

आज का उपाय : ओम् अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी पर चोला चढ़ाएं. मिष्ठान्न बांटें. तर्क बनाए रहें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement