आज 26 फरवरी 2025 का धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope): महाशिवरात्रि पर इच्छित वस्तु की प्राप्ति होगी, ऐसा बीतेगा दिन

करियर-कारोबार में अनुकूलता का स्तर ऊंचा रहेगा. संकोच में कमी आएगी. शुभकार्य पक्ष में बने रहेंगे.  अवसरों को भुनाएंगे. मूल्यवान भेंट मिल सकती है. साख प्रभाव में वृद्धि होगी. व्यक्तिगत सफलताएं बढ़ेंगी. शुभता का संचार बना रहेगा. पेशेवरों का प्रदर्शन प्रभावपूर्ण रहेगा.  वाणी व्यवहार से सभी प्रभावित रहेंगे.

Advertisement
धनु राशिफल धनु राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

धनु - अपनों का साथ आत्मविश्वास बनाए रखेगा.  ?घर परिवार में आनंद के अवसर बढ़ेंगे.  आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे.  श्रेष्ठ जनों का आगमन होगा.  उत्सव का वातावरण रहेगा.  वाणी व्यवहार से सभी को प्रभावित करेंगे.  वचन निभाने में आगे रहेंगे.  रचनात्मकता और सक्रियता रखेंगे.  धन संपत्ति में वृद्धि होगी.  संस्कार परंपराओं को बल देंगे.  साख सम्मान में वृद्धि होगी.  सभी का आदर सत्कार बनाए रखेंगे.  इच्छित वस्तु मिल सकती है.  स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे.  जिम्मेदारों से भेंट होगी. 

Advertisement

धन लाभ- संग्रह संरक्षण में रुचि लेंगे.  धनधान्य में वृद्धि बनी रहेगी.  करियर कारोबार में अनुकूलता का स्तर ऊंचा रहेगा.  संकोच में कमी आएगी.  शुभकार्य पक्ष में बने रहेंगे.  अवसरों को भुनाएंगे.  मूल्यवान भेंट मिल सकती है.  साख प्रभाव में वृद्धि होगी.  व्यक्तिगत सफलताएं बढ़ेंगी.  शुभता का संचार बना रहेगा.  पेशेवरों का प्रदर्शन प्रभावपूर्ण रहेगा.  वाणी व्यवहार से सभी प्रभावित रहेंगे.  बड़ी सोच बनाए रखेंगे.  संकोच दूर होगा. 

प्रेम मैत्री- प्रेम और विश्वास बढ़ेगा.  संबंधों में सकारात्मकता बनी रहेगी.  सभी से जुड़ाव बढ़ाएंगे.  मित्रगण सहायक होंगे.  जिम्मेदारी उठाएंगे.  चर्चा संवाद को बढ़ावा देंगे.  परिजनों से तालमेल बढ़ेगा.  रिश्तों में सुधार होगा.  प्रेम में शुभता का संचार बना रहेगा.  इच्छित सूचना व प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं. 

स्वास्थ्य मनोबल- सुख साझा करेंगे.  कार्यक्षेत्र में समय देंगे.  भरोसा जीतेंगे.  साज संवार बढ़ाएंगे.  खानपान पर ध्यान देंगे.  व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा.  प्रभाव में वृद्धि होगी.  रहन-सहन सुधार पर रहेगा. 

Advertisement

शुभ अंक :  1, 3 और 8  

शुभ रंग : अंजीर समान

आज का उपाय : देवाधिदेव महादेव शिवशंकर का रुद्राभिषेक व पूजन करें.  भगवान श्रीगणेश के दर्शन करें.  हरी वस्तुएं दान करें.  विनम्रता रखें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement