आज 10 मार्च 2025 का धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope): धनु वाले कामकाज में ढिलाई से बचें, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

आज 10 मार्च 2025 का धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope): धनु वाले कामकाज में सूझबूझ व तैयारी पर बल दें. अप्रत्याशित घटनाक्रम बना रहेगा. विवाद और अनिर्णय की स्थिति से बचें. सजगता से कार्य सधेंगे. नीति धर्म का पालन करें. निजी विषय पक्ष में रहेंगे. परंपराओं को निभाएंगे.

Advertisement
Sagittarius Horoscope Sagittarius Horoscope

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

धनु - आवश्यक कार्यों में ढिलाई न दिखाएं. कामकाज में सूझबूझ व तैयारी पर बल दें. अप्रत्याशित घटनाक्रम बना रहेगा.  विवाद और अनिर्णय की स्थिति से बचें. सजगता से कार्य सधेंगे. नीति धर्म का पालन करें. निजी विषय पक्ष में रहेंगे. परंपराओं को निभाएंगे. खानपान और सेंहत देखें. संकेतों के प्रति सजगता बनाए रहें. अतिउत्साह व भावुकता में न आएं. चर्चा में विनम्र रहें. व्यवस्था पर भरोसा रखें. कार्यों में निरंतरता दिखाएंगे. परिस्थितियां असहज रह सकती हैं. सरल रहें.

Advertisement

धनलाभ-  धैर्यपूर्वक आगे बढते रहें. अनुशासन और अनुपालन अपनाएं. कामकाज में ढिलाई से बचें. लेनदेन में सतर्कता बरतें. परस्पर भरोसा बनाए रहेंगे. आकस्मिक यात्रा में सावधान रहें. परिस्थिति पर नियंत्रण बढ़ाएं. आर्थिक गतिविधियों में स्पष्टता लाएं. व्यवस्था पर भरोसा रखेंगे. करीबियों की सलाह पर ध्यान दें. उठाईगिरी से बचें. विनय विवेक बनाए रहेंगे. अनुबंधों में सजगता बनाए रहें. अपनों के लिए अधिकाधिक करने का भाव रखेंगे.


प्रेम मैत्री- मन की बात कहने के लिए अवसर का इंतजार करें. रिश्ते संवारेंगे. रक्त संबंधों को बल मिलेगा. परिवार में सुखद वातावरण रहेगा. कुटुम्बियों से करीबी बनाए रखेंगे. अपनों की सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे. साज संवार बढ़ाएंगे. निज संबंध संवरेंगे. प्रियजनों से भेंट होगी. गोपनीयता रखेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- जिद जल्दबाजी में प्रतिक्रिया देने से बचें. शारीरिक संकेतों को नजरअंदाज न करें. ध्यान योग प्राणायाम रखें. जोखिम लेने से बचें. स्वास्थ्य प्रभावित रह सकता है. मनोबल बना रखें.

Advertisement

शुभ अंक : 1 2 और 3  

शुभ रंग : गहरा गुलाबी

आज का उपाय : शिव परिवार की पूजा और दर्शन करें. ओम् नमः शिवाय और ओम् सों सोमाय नमः का जाप करें. कमजोर की मदद करें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement