मेष (Aries): विपक्ष सक्रियता दिखा सकता है. रुटीन रखेंगे. लाभ सामान्य रहेगा. कामकाज में स्पष्टता रखेंगे. कार्यगति पूर्ववत बनी रहेगी. नवीन मामलों में धैर्य रखें. स्मार्ट वर्किंग से काम लें. बजट अनुसार योजना रखें.
वृष (Taurus): वृष राशि के जातकों के लिए भूमि भवन और स्थायित्व को बल देने वाला समय है. अवसरों का लाभ उठाएंगे. सुविधाओं में वृद्धि होगी. आर्थिक मामलों में उम्म्मीद से अच्छा करेंगे. साझीदारी प्रभावशाली रहेगी. बड़प्पन और मधुर व्यवहार रखेंगे.
मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के जातक जिम्मेदारियों को समय से पूरा करने का प्रयास रखें. कार्य व्यापार साधारण रहेगा. वाणिज्यिक संबंधों का लाभ मिलेगा. जल्दबाजी में निर्णय न करें. कामकाज में सक्रियता बढ़ाएं. आय संग व्यय बढे हुए रह़ने के संकेत हैं.
कर्क (Cancer): कर्क राशि के जातकों का अनुकूलता का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. सफलता से उत्साहित रहेंगे. श्रेष्ठ कार्याें को गति देंगे. कामकाजी प्रयास सफल होंगे. आय प्रतिशत अच्छा रहेगा. निसंकोच बढ़ेंगे. करियर कारोबार में महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. लक्ष्य की स्पष्टता बढ़ेगी. प्रतिस्पर्धा रखेंगे.
सिंह (Leo): धैर्य और धर्म से काम लेंगे. व्यक्तिगत मामलों के प्रति संवेदनशील रहेंगे. करियर कारोबार में अवसर भुनाएंगे. कामकाज में बेहतर बने रहेंगे. नियम अनुशासन रखेंगे. पेशेवरों का सहयोग मिलेगा. सुविधाओं पर फोकस रखेंगे. लाभ बनेगा.
कन्या (Virgo): कन्या राशि के जातकों की सामाजिकता और सहकारिता बढ़त पर रहेंगे. अच्छे लाभ से उत्साहित रहेंगे. धन सम्पन्नता में वृद्धि होगी. महत्वपूर्ण कार्याें पर फोकस रहेगा. रहन-सहन संवरेगा. चर्चाओं में रुचि लेंगे. बड़ा सोचेंगे.
तुला (Libra): तुला राशि के जातकों का सभ्यता और भव्यता पर जोर रहेगा. बचत संग्रह में रुचि लेंगे. आर्थिक कार्याें पर फोकस रहेगा. पेशेवर मामलों में सफलता मिलेगी. कागजी कार्याें में आगे रहेंगे. आय अच्छी रहेगी. व्यापार संवरेगा.
वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि के जातकों के लिए श्रेष्ठ कार्याें को गति देने का समय है. कार्य व्यापार में उचित जगह बनाने में कामयाब होंगे. अनोखे ढंग से कार्य करेंगे. विस्तार योजनाएं गति लेंगी. महत्वपूर्ण प्रस्ताव मिलेंगे. लाभ पर फोकस रहेगा.
धनु (Sagittarius): धनु राशि के जातक कर्मठता और सूझबूझ से उचित जगह बनाए रखेंगे. कार्य व्यापार में सहज रहेंगे. तात्कालिक मामलों में जल्दबाजी न दिखाएं. लाभ सामान्य बना रहेगा. नवीन योजनाओं में जल्दबाजी से बचें. कार्य व्यापार में विस्तार पर जोर रहेगा. पेशेवर मामलों से जुड़ेंगे. सक्रिय रहेंगे.
मकर (Capricorn): मकर राशि के जातक आवश्यक कार्याें को जल्दी पूरा करें. करियर कारोबार के लिए सुंदर समय है. रुका धन मिलेगा. उन्नति के अवसर बनेंगे. आर्थिक पक्ष संवार पर रहेगा. पेशेवर कार्य शीघ्र पूरे करेंगे.
कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि के जातकों को प्रबंधन के प्रयास फलेंगे. आर्थिक क्षेत्र संवरेगा. कार्यक्षेत्र में बेहतर रहेंगे. पेशेगत संबंधों को आगे बढ़ाएंगे. लाभ बेहतर होगा. प्रतिस्पर्धा का भाव रखेंगे. सतर्कता से आगे बढ़ेंगे.
मीन (Pisces): मीन राशि के जातकों के भाग्योन्नति के अवसर बने रहेंगे. करियर कारोबार में श्रेष्ठता सिद्ध करेंगे. मौके भुनाने की सोच रखेंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. विभिन्न मामले संवरेंगे. लेन-देन के विवाद हल होंगे. जोखिम उठाएंगे.
अरुणेश कुमार शर्मा