आज 27 नवंबर 2023 का तुला राशिफल (Libra Horoscope): बहस विवाद और अनिर्णय की स्थिति से बचें, अतिउत्साह और भावुकता में न आएं

सूझबूझ और सजगता से कार्य सधेंगे. कार्यों में निरंतरता बढ़ाएंगे. परिस्थितियां असहज रह बनी सकती हैं. खानपान और सेंहत देखें. संकेतों के प्रति सजगता बनाए रहें. नीति धर्म का पालन करें. निजी विषय पक्ष में रहेंगे. परंपराओं को निभाएंगे.

Advertisement
तुला राशिफल तुला राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

तुला- सूझबूझ के साथ चर्चा संवाद बनाए रखेंगे. विविध मामलों में अप्रत्याशित घटनाक्रम रह सकता है. बहस विवाद और अनिर्णय की स्थिति से बचें. अतिउत्साह और भावुकता में न आएं. चर्चा में विनम्र रहें. व्यवस्था पर भरोसा बढ़ाएं. सूझबूझ और सजगता से कार्य सधेंगे. कार्यों में निरंतरता बढ़ाएंगे. परिस्थितियां असहज रह बनी सकती हैं. खानपान और सेंहत देखें. संकेतों के प्रति सजगता बनाए रहें. नीति धर्म का पालन करें. निजी विषय पक्ष में रहेंगे. परंपराओं को निभाएंगे.

Advertisement

धनलाभ- आज्ञा अनुशासन बनाए रखेंगे. आज्ञा अनुपालन अपनाएंगे. परस्पर भरोसा बनाए रहेंगे. व्यवस्था पर भरोसा रखेंगे. करीबियों की सलाह पर ध्यान दें. सूझबूझ से आगे बढ़ें. उठाईगिरी से बचें. विनय विवेक बनाए रहेंगे. आकस्मिक यात्रा में सावधान रहें.कामकाज में ढिलाई से बचें. लेनदेन में सतर्कता बरतें. परिस्थिति पर नियंत्रण बढ़ाएं. आर्थिक गतिविधियों में स्पष्टता लाएं. नवीन अनुबंधों में सजगता बनाए रहें.

प्रेम मैत्री- प्रतिस्पर्धी एवं साझीदारी के मामलों में इच्छित परणिम पाएंगे. मन की बात कहेंगे. रिश्तों में जल्दबाजी नहीं दिखाएं. परिवार में सुखद वातावरण रहेगा. प्रतिक्रिया देने से बचेंगे. उचित अवसर का इंतजार करेंगे. साज संवार बढ़ाएंगे. निज संबंध संवरेंगे. प्रियजनों से भेंट होगी. कुल कुटुम्ब से करीबी बनाए रखेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- गोपनीयता पर जोर रखेंगे. संकेतों को नजरअंदाज न करें. ध्यान योग प्राणायाम रखें. जोखिम से बचें. स्वास्थ्य प्रभावित रह सकता है. अधिक वजन उठाने से बचें. मनोबल बढ़ाएं.

Advertisement

शुभ अंकः 2 6 7 और 9  

शुभ रंगः  लाइट ब्राउन

आज का उपायः भगवान विष्णु और शिवजी की पूजा वंदना करें. ओम् नमः शिवाय एवं ओम् सों सोमाय नमः का जाप करें. कमतर की मदद करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement