आज 21 जनवरी 2024 का तुला राशिफल (Libra Horoscope): रविवार के दिन तुला वाले कारोबार में रहेंगे अच्छे, कामकाज में सक्रियता बढ़ाएंगे

Tula Rashifal 21 january 2024: व्यक्तिगत संबंधों में विश्वास प्रभावित हो सकता है. सजगता बनाए रहें. बजट बनाकर चलें. कागजी कामों एवं लिखापढ़ी में स्पष्ट रहें. महत्वपूर्ण कार्य व्यापार के मामलों में समय सीमा का ध्यान रखें. मामले लंबित रह सकते हैं. मेहनत और विश्वास से सफलता पाएंगे. शोध कार्य से जुड़े रहेंगे. परिजनों की मदद बनी रहेगी.

Advertisement
तुला राशिफल तुला राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

Libra/Tula rashi, Aaj Ka Rashifal- आकस्मिकता बनी रहेगी. पेशेवरों से साथ सामंजस्य बढ़ाएं. व्यक्तिगत संबंधों में विश्वास प्रभावित हो सकता है. सजगता बनाए रहें. बजट बनाकर चलें. कागजी कामों एवं लिखापढ़ी में स्पष्ट रहें. महत्वपूर्ण कार्य व्यापार के मामलों में समय सीमा का ध्यान रखें. मामले लंबित रह सकते हैं. मेहनत और विश्वास से सफलता पाएंगे. शोध कार्य से जुड़े रहेंगे. परिजनों की मदद बनी रहेगी. सबको साथ लेकर चलेंगे. निर्णय में असमंजसता बढ़ सकती. महत्वपूर्ण विषयों में गति लाएं.

Advertisement

धनलाभ- व्यक्तिगत और पेशेवर मामलों में रुटीन बनाए रहेंगे. नवीन अनुबंधो में सजग रहें. साझीदारों का सहयोग मिलेगा. कामकाजी चर्चाओं में सूझबूझ और तार्किकता बनाए रखें. जिम्मेदारों से भेंट होगी. कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. लोगों का भरोसा बनाए रखेंगे. करियर कारोबार में सक्रियता रहेगी. स्मार्ट वर्किंग अपनाएंगे. योजनाएं सामान्य रहेंगी. अनुभवियों से संपर्क बढ़ेगा. आर्थिक पक्ष पूर्ववत् रहेगा.

प्रेम मैत्री- प्रेम एवं मैत्री संबंधों को संवारने पर जोर दें. भावनात्मक रूप मजबूत बने रहें. मन के रिश्तों को असहजता की स्थिति बन सकती है. जरूरी चर्चाओं को आगे बढ़ाएंगे. अपनों का साथ विश्वास बना रहेगा. विभिन्न मामले साधारण बनेंगे. सजगता व संतुलन बढ़ाएंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- जीवन में असहजता रहेगी. बड़प्पन बनाए रखेंगे. कामकाज में सक्रियता बढ़ाएंगे. चर्चा में स्पष्ट रहेंगे. रहन सहन एवं वाणी व्यवहार मध्यम रहेगा. स्वास्थ्य पर ध्यान दें.

Advertisement

शुभ अंक : 3 और 6

शुभ रंग : दूधिया

आज का उपाय : भागवान भास्कर सूर्यदेव को अर्घ्य दें. ओम् सूर्याय नमः आदित्याय नमः भास्कराय नमो नमः का जाप करें. वचन रखें. विनम्र रहें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement