आज 24 नवंबर 2023 का सिंह राशिफल: वचन देने से बचें, ऐसे रहेगा आपका दिन

Singh Rashifal 24 november 2023: धैर्य से काम लेंगे. नियंत्रण बढ़ाएं. मितभाषी रहें. वचन देने से बचें.आर्थिक मामलों में स्पष्टता बढ़ाएंगे. कामकाजी रुटीन संवारेंगे. व्यवस्था को सूझबूझ से आगे बढ़ाएंगे. करियर व्यवसाय पूर्ववत् रहेगा.

Advertisement
Singh Rashifal 24 november 2023: Singh Rashifal 24 november 2023:

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:10 AM IST

Leo/Singh rashi, Aaj Ka Rashifal: महत्वपूर्ण चर्चा संवाद और कार्यां में शाम से गति आएगी. नीति नियमों पर भरोसा बढ़ाएंगे. जोखिम भरे मामले टालेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंगे. सहजता से आगे बढ़ते रहेंगे. संतुलन और सामंजस्य से आगे बढें़ेगे. कामकाज में धैर्य दिखाएंगे. परिजनों की सुनेंगे. व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास करेंगे. आवश्यक कार्यां की सूची बनाएं. योजनानुसार आगे बढ़ने की सोच रखें. समय साधारण है. सोच विचारकर निर्णय लें. अफवाह से बचें.अनुपालन और अनुशासन पर जोर रखेंगे. जिम्मेदारियों को निभाएंगे.

धनलाभ- अपनों की सीख सलाह पर जोर बनाए रहेंगे. स्वार्थ संकीर्णता का त्याग करेंगे. अप्रत्याशितता बनी रह सकती है. करियर कारोबार सामान्य रहेगा. अनुबंधों का पालन करेंगे. विवाद से बचें. निरंतरता बनाए रखेंगे. धैर्य से काम लेंगे. नियंत्रण बढ़ाएं. मितभाषी रहें. वचन देने से बचें.आर्थिक मामलों में स्पष्टता बढ़ाएंगे. कामकाजी रुटीन संवारेंगे. व्यवस्था को सूझबूझ से आगे बढ़ाएंगे. करियर व्यवसाय पूर्ववत् रहेगा.

प्रेम मैत्री- भावनात्मक विषयों में संतुलन बढ़ाएंगे. सभी का आदर सम्मान रखेंगे. घर परिवार में सुख सौख्य रहेगा. कमतर बातों को अनदेखा करेंगे. परिजनों से बनाकर चलेंगे. अनुभवियों की सलाह से आगे बढ़ेंगे. संबंधों का सम्मान करेंगे. समय लेकर भेंट के लिए जाएंगे. गरिमा गोपनीयता पर जोर देंगे.

Advertisement

स्वास्थ्य मनोबल- खानपान में सुधार बनाए रखें. स्वयं पर ध्यान दें. शारीरिक संकेतों के प्रति सजग रहें. आलस्य पर अंकुश रखें. मनोबल व बड़प्पन बनाए रखें. लापरवाही न बरतें.

शुभ अंकः 1 3 और 6

शुभ रंगः चेरी रेड

आज का उपायः देवी मां दुर्गाजी की साधना आराधना बढ़ाएं. श्रंगार की वस्तुएं चढ़ाएं. मिष्ठान्न बांटें. नियम रखें. योगाभ्यास बढ़ाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement