आज 19 जून 2025 का सिंह राशिफल (Leo Horoscope): सिंह वाले कामकाज में स्पष्टता रखेंगे, भावुकता में आने से बचेंगे

Singh Rashifal 19 june 2025: सहज गति से आगे बढ़ते रहेंगे. आवश्यक कार्यों में धैर्य बनाए रखेंगे. घर परिवार में शुभता रहेगी. अपनों के सहयोग कार्य पूरे करेंगे. परस्पर विश्वास रखेंगे. नीति नियमों पर फोकस रहेगा. पहल करने से बचें. व्यवस्था के नियमों का उल्लंघन न करें. विनम्रता से काम निकालें. विनय विवेक रखें.

Advertisement
आज का सिंह राशिफल आज का सिंह राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

Leo/Singh rashi, Aaj Ka Rashifal- स्वास्थ्य से समझौता नहीं करेंगे. घर परिवार के मामलों में सीख सलाह और गंभीरता बढ़ाए रखें. वाणी व्यवहार में सहजता बढ़ाएं. सबका सम्मान रखेंगे. सहज गति से आगे बढ़ते रहेंगे. आवश्यक कार्यों में धैर्य बनाए रखेंगे. घर परिवार में शुभता रहेगी. अपनों के सहयोग कार्य पूरे करेंगे. परस्पर विश्वास रखेंगे. नीति नियमों पर फोकस रहेगा. पहल करने से बचें. व्यवस्था के नियमों का उल्लंघन न करें. विनम्रता से काम निकालें. विनय विवेक रखें. कमियों को अनदेखा करें.

Advertisement

नौकरी व्यवसाय- निजी खर्च पर अंकुश कठिन होगा. अप्रत्याशित बजट बढ़ा रहेगा.  सावधानी बनाए रखें. कामकाज में स्पष्टता और सूझबूझ रखेंगे. अनुशासन और नियंत्रण बढ़ाएं. आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा. जल्दबाजी नहीं दिखाएं.

धन संपत्ति- लाभ और लक्ष्य प्रभावित रह सकते हैं. सजगता व संवेदनशीलता से आगे बढ़ें. आकस्मिक परिणाम संभव हैं. तात्कालिक विषयों पर फोकस बढ़ाएं. अपनों से सीख सलाह रखें. परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेंगे.

मैत्री- लोगों की बातों में न आएं. भेंट संवाद में सहज बने रहें. संबंधों को महत्व देंगे. मित्रगण साथ बनाए रहेंगे. रिश्तों में सहनशीलता से काम लेंगे. भावुकता में आने से बचेंगे. प्रियजनों की अनदेखी न करेंगे. भावनात्मक पक्ष मजबूत रखें. जरूरी सूचना मिल सकती है.

स्वास्थ्य मनोबल- व्यवहार में विनम्रता बढ़ाएं. आवेश में नहीं आएं. सहजता से कार्य करें. उकसावे से बचें. संपर्क संवाद में पहल से बचें. स्वास्थ्य सुधार पाएगा.

Advertisement

शुभ अंक : 1 3 और 7

शुभ रंग : केशरिया

आज का उपाय : भगवान विष्णु और मां महालक्ष्मी की पूजा करें. लाल पीले फल एवं वस्तुएं दान करें. सतर्क रहें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement