आज 18 मई 2025 का सिंह राशिफल (Leo Horoscope): सिंह राशि वाले अनुशासन पर जोर बनाए रखें, जानें कैसा जाएगा आज का दिन

Singh Rashifal 18 may 2025: नियमो की अवहेलना करने की चूक न रकें. अनुशासन पर जोर बनाए रखें. कार्यशैली प्रभावशाली रहेगी. निजी विषयों में रुचि लेंगे. जिम्मेदारों का सहयोग मिलेगा. कला कौशल से जगह बनाए रखेंगे. चर्चा संवाद में मितभाषी बने रहें. विपक्ष के प्रति सजगता बढ़ाएं. परिश्रम से परिणाम पाएंगे. आवश्यक मामले गति लेंगे.

Advertisement
सिंह राशिफल सिंह राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

Leo/Singh rashi, Aaj Ka Rashifal- नियमो की अवहेलना करने की चूक न रकें. अनुशासन पर जोर बनाए रखें. कार्यशैली प्रभावशाली रहेगी. निजी विषयों में रुचि लेंगे. जिम्मेदारों का सहयोग मिलेगा. कला कौशल से जगह बनाए रखेंगे. चर्चा संवाद में मितभाषी बने रहें. विपक्ष के प्रति सजगता बढ़ाएं. परिश्रम से परिणाम पाएंगे. आवश्यक मामले गति लेंगे. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. पेशेवर प्रदर्शन में आगे रहेंगे. लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएंगे. लेनदेन में सावधानी बरतें. वार्ताएं सफल होंगी. आत्मविश्वास और आस्था बनाए रखेंगे. 

नौकरी व्यवसाय- पेशेवर एवं सेवाक्षेत्र के कार्यां को गति देने का प्रयास रहेगा. करियर कारोबार में दिखावे व अतिउत्साह से बचें. कार्य व्यापार सामान्य रहेगा. तार्किक गतिविधियां बढ़ेंगी. बहस विवाद में नहीं आएं. मामले लंबि रह सकते हैं.

धन संपत्ति- सजगता सहजता से आगे बढ़ते रहेंगे. निरंतरता व तर्कशीलता बनाए रखेंगे. उधार के लेनदेन में न पडें़. बड़ों से तालमेल रखेंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. परिश्रम का भाव रखेंगे. स्मार्ट वर्किंग बनाए रखें. 

Advertisement

प्रेम मैत्री- जरूरी बात कहने में संकोच दिखाएंगे. दूसरों का भरोसा बनाए रखें. रिश्तों में सहजता रहेगी. मित्रों का साथ रहेगा. संबंधों को मजबूती मिलेगी. संबंध निभाएंगे. सहयोग व बड़प्पन रखेंगे. प्रिय की भावनाओं का आदर करेंगे. भेंट संवाद में अतिउत्साह से बचेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- समकक्षों से तालमेल रहेगा. अन्य पर शीघ्र भरोसा करने से बचेंगे. गंभीर विषयों में रुचि रहेगी. कर्मठता रखेंगे. सेहत पर ध्यान देंगे. विनम्रता बढ़ाएं. मनोबल ऊंचा रहेगा.

शुभ अंक : 1 5 और 9

शुभ रंग : माणिक्य समान

आज का उपाय : भगवान सूर्यनारायण सूर्यदेव को अर्घ्यं दें. आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. श्रमशीलता बढ़ाएं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement