कुछ राशियों के लिए आज का दिन बेहद अच्छा गुजरेगा, को कुछ लोगों के सामने थोड़ी मुश्किलें आ सकती हैं. ग्रहों की चाल से राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव को आसानी से समझा जा सकता है. आइए राशि के माध्यम से जानते हैं जातकों के लिए कैसा गुजरेगा आज का दिन.
मेष- सेहत का ध्यान रखें, करियर में लापरवाही न करें, हनुमान जी की उपासना करें
वृषभ- कारोबार की स्थिति में सुधार होगा, रोजगार में मेहनत बढ़ेगी, धन की स्थिति ठीक रहेगी.
मिथुन- नौकरी में सुधार और परिवर्तन होगा, परिवार में व्यस्तता रहेगी, सेहत पर ध्यान दें.
कर्क- मन की स्थिति में सुधार होगा, करियर की समस्या हल होगी, धन की प्राप्ति होगी
सिंह- व्यर्थ की चिंता हो सकती है, धन को लेकर समस्या होगी, यात्रा टाल देना ही बेहतर होगा
कन्या- बिना कारण के बहस न करें, शांति और धैर्य बनाए रखें, धन की स्थिति में सुधार होगा.
तुला- धन की स्थिति में सुधार होगा, स्थान परिवर्तन के योग हैं, किसी बड़ी समस्या से राहत मिलेगी
धनु- व्यर्थ की चिंता न करें, लिखा पढ़ी में सावधानी बरतें, हनुमान जी की पूजा करें
मकर- करियर की स्थिति ठीक रहेगी, दौड़-भाग बढ़ेगी, विवाह तय हो सकता है
कुंभ- रोजगार में बेहतरी होगी, उपहार का लाभ मिलेगा, रुका हुआ काम पूरा होगा
मीन- महत्वपूर्ण काम बन जाएंगे, दौड़ भाग बढ़ेगी, करियर की समस्या हल होगी
aajtak.in