आज 31 जनवरी 2024 का मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope): संवेदनशीलता बनी रहेगी, आवेश में न आएं.

mithun rashifal 31 January 2024: संवेदनशीलता बनी रहेगी. आवेश में न आएं. पैतृक मामलों में सक्रिय रहेंगे. विभिन्न प्रयास बेहतर बनेंगे. बड़ों से संवाद बढ़ाएंगे. व्यक्तिगत कार्यां के प्रयास तेज होंगे.

Advertisement

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:10 AM IST

Gemini/mithun rashifal, Aaj Ka Rashifal: आवश्यक कार्यां में स्मार्ट डिले की नीति अपनाएं. उतावलेपन से बात प्रभावित हो सकती है. व्यक्तिगत विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. भवन वाहन की प्राप्ति होगी. उपलब्धियों पर फोकस रहेगा.ों. भावनात्मक विषयों में विनम्रता रखें. पारिवारिक मामलों में धैर्य से काम लें. गरिमा गोपनीयता पर जोर दें. घर से करीबी बढ़ेगी. संवेदनशीलता बनी रहेगी. आवेश में न आएं. पैतृक मामलों में सक्रिय रहेंगे. विभिन्न प्रयास बेहतर बनेंगे. बड़ों से संवाद बढ़ाएंगे. व्यक्तिगत कार्यां के प्रयास तेज होंगे.

धन लाभ - स्वार्थ व संकीर्णता से बचें. पेशेवर एवं वाणिज्यिक कार्यां में लापरवाही से बचें. विभिन्न विषयों में सहज रहेंगे. सुविधा संसाधनों पर जोर रखेंगे. वचनबद्धता बढ़ाएं. नीति नियम निरंतरता बनाए रखेंगे. व्यस्थागत नियमों का पालन करें. करियर व्यापार में सक्रिय रहेंगे. आत्म अनुशासन बढ़ाएंगे. लाभ औसत बना रहेगा. पेशेवर यात्रा संभव है. अधिकारीवर्ग सहयोगी होगा. अहंकार न दिखाएं. शांत रहें.

Advertisement

प्रेम मैत्री- सबका मान सम्मान बनाए रखेंगे. करीबियों की भावनाओं ध्यान रखेंगे. घर परिवार में प्रेम और विनम्रता बनी रहेगी. अपनों के मन की बात जानने में रुचि लेंगे. सामंजस्यता का प्रयास करेंगे. सीख सलाह बढ़ाएंगे. चर्चा में प्रभावशाली रहेंगे. संबंधों में स्पष्टता बढ़़ेगी. रुटीन संवारें.

स्वास्थ्य मनोबल- व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा. सक्रियता और सामंजस्य रखेंगे. खानपान संवरेगा. स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे. उत्साह मनोबल बना रहेगा. रुटीन संवारेंगे. निजता बढ़ाएंगे.

शुभ अंक : 4 5 8

शुभ रंग : हल्का हरा

आज का उपाय : भगवान गणेशजी की पूजा वंदना करें. मोदक एवं पान के पत्तों की माला चढ़ाएं. हरी वस्तुओं का दान प्रयोग बढ़ाएं. भावुकता से बचें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement