आज 18 मई 2025 का मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope): मिथुन वाले अनुशासन अनुपालन रखेंगे, जानें कैसा जाएगा आज का दिन

Mithun Rashifal 18 may 2025: चर्चा संवाद में सजगता बनाए रहेंगे. अनुशासन अनुपालन रखेंगे. कार्य व्यापार में जिम्मेदारियों को निभाएंगे. धैर्य से कार्य करेंगे. व्यवस्थागत प्रयासों में सतर्क रहेंगे. वाणी व्यवहार सरल रहेगा. कामकाजी सफलता सामान्य रहेगी. लक्ष्य से समझौता नहीं करें. लोगों का विश्वास बनाए रखें. परिवार में सहयोग की भावना रखें.

Advertisement
मिथुन राशिफल मिथुन राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

Gemini/Mithun rashi, Aaj Ka Rashifal- चर्चा संवाद में सजगता बनाए रहेंगे. अनुशासन अनुपालन रखेंगे. कार्य व्यापार में जिम्मेदारियों को निभाएंगे. धैर्य से कार्य करेंगे. व्यवस्थागत प्रयासों में सतर्क रहेंगे. वाणी व्यवहार सरल रहेगा. कामकाजी सफलता सामान्य रहेगी. लक्ष्य से समझौता नहीं करें. लोगों का विश्वास बनाए रखें. परिवार में सहयोग की भावना रखें. रुटीन पर फोकस बढ़ाएं. भेंटवार्ता के लिए समय लें. ठगों एवं अपरिचितों से दूर रहें. स्वास्थ्य प्रभावित बना रह सकता है. फोकस बनाए रखें.

Advertisement

नौकरी व्यवसाय- कार्यगति मिश्रित बनी रहेगी. आवश्यक कार्य समय पर कर लेने का प्रयास करेंगे. पेशेवर मामलो में तैयारी पर ध्यान दें. नीति नियम का पालन रखेंगे. कामकाजी परिस्थितियां सामान्य रहेंगी. वाणिज्य व्यापार में सजगता रखेंगे. 

धन संपत्ति- पेशेवर की सीख सलाह रखेंगे. खर्च और बजट पर ध्यान दें. बचत व वित्तीय अनुकूलन पर जोर देंगे. चर्चा में जल्दबाजी न दिखाएं. धूर्तां से सावधानी बरतें. प्रबंधन की अवहेलना से बचें. विषय लंबित नहीं रहने दें.

प्रेम मैत्री- परिवार के लोग सहयोग सहकार को तत्पर होंगे. भावनात्मक का प्रयास बढ़ाएंगे. परिवार से नजदीकी बढ़ेगी. संबंधों में मिठास रहेगी. रिश्ते प्रभावित रह सकते हैं. परिजनों का सहयोग रहेगा. सभी के प्रति सम्मान रखेंगे. जरूरी सूचना मिल सकती है. सीख सलाह बनाए रखेंगे. लोगों को जोड़ने की कोशिश रहेगी.

स्वास्थ्य मनोबल- सामंजस्यता व मितभाषिता बनाए रहें. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. शारीरिक संकेतों को अनदेखा न करें. मनोबल और उत्साह बनाए रखें. खानपान सात्विक रहेगा.

शुभ अंक : 1 5 और 6

शुभ रंग : अखरोट की तरह

आज का उपाय : सूर्यदेव को अर्घ्यं दें. आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. धैर्य बढ़ाएं. सहज रहें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement