कन्या टैरो राशिफल (virgo Tarot Horoscope) 26 august 2022: नए सेक्टर में मिल सकती है नौकरी, जानें आज का आर्थिक उपाय

virgo Tarot Horoscope today 26 august 2022: कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर से कोई पसंदीदा कार्य मिल सकता है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे और वह भी आपकी मदद करते नजर आएंगे. आज किसी नए सेक्टर में जाने का मन बना सकते हैं. व्यापार के लिए किसी दूसरे शहर में जाने के फैसला कर सकते है. पुराने कारोबार में भी विस्तार का योग है. विदेशी कारोबार से जुड़े जातकों को लिए नतीजे सामान्य रहेंगे. इस दौरान करियर में हर जगह से आपको सफलता मिलती दिखाई देगी.

Advertisement
Tarot Rashifal Today: टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन Tarot Rashifal Today: टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन

भावना शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

कन्या Ten of wands

कार्यक्षेत्र

कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर से कोई पसंदीदा कार्य मिल सकता है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे और वह भी आपकी मदद करते नजर आएंगे. आज किसी नए सेक्टर में जाने का मन बना सकते हैं. व्यापार के लिए किसी दूसरे शहर में जाने के फैसला कर सकते है. पुराने कारोबार में भी विस्तार का योग है. विदेशी कारोबार से जुड़े जातकों को लिए नतीजे सामान्य रहेंगे. इस दौरान करियर में हर जगह से आपको सफलता मिलती दिखाई देगी.
 
आर्थिक

Advertisement

नौकरी में वेतन में बढ़ोतरी हो सकती है. व्यवसाय में सहयोगियों के कारण आज फायदा हो सकता है. पैसे उदार दे सकते है. आज दोपहर के बाद कही रुका हुआ पैसा वापस भी मिल सकता है. मार्केटिंग से जुड़ा कोई खुद का काम करने में फायदा होगा. पुराने संस्थानों से भी आज कुछ फंड्स मिल सकते है. आज अनावश्यक वस्तुओं पर खर्चा करने से बचें.
 
पारिवारिक

सामाजिक तथा पारिवारिक दिनचर्या सुखद व्यतीत होगी. तथा आप अपने अंदर अद्भुत शांति महसूस करेंगे. पारिवारिक जिम्मेदारियों को घर के सदस्यों मैं बांटने का प्रयास करें. आपको अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए उचित समय निकाल पाएंगे. पिता-पुत्र के बीच आपस में प्यार बढ़ेगा. इस दौरान आप पर बड़ों का स्नेह बना रहेगा. भाई बहनों के बीच अच्छा संबंध बना रहेगा.घर में किसी सदस्य की तरक्की से हर्ष होगा.
 
प्रेम संबंध

Advertisement

नवयुवक युवतियों के लव रिलेशन में दूरियां महसूस कर सकते हैं. विवाह के रिलेशन बेहतर होंगे. अचानक विवाह का रिश्ता हो सकता है. प्रेम जीवन जी रहे लोग रोमांटिक मूड में रहेंगे और साथी से कुछ प्यार भरी बातें करेंगे.
 
स्वास्थ्य

बालों के झड़ने की समस्या आपकी चिंता का कारण बन सकती है जितना हो सके प्राकृतिक चीज़ों का सहारा लें. आज नज़ला ज़ुकाम जैसे परेशनियाँ हो सकती है .

उपाय: कमल गट्टे की माला से माँ लक्ष्मी जी का जाप करें.

शुभ रंग: केसरिया
शुभ अंक : 5
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement