Tarot Rashifal 31 July (Aries): नौकरीपेशा लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी, आज करें ये उपाय

आज कार्यक्षेत्र में परेशानी बढ़ सकती है. आप दफ्तर में फिजूल का गुस्सा ना करें क्योंकि वो आपके लिए कष्टकारी सकता है . विदेशी कामकाज में आपको अच्छा फल मिलेगा. आपको अपने बॉस से भी तारीफ मिल सकती है. नौकरी की तलाश में जुटे लोगों को मनपसंद नौकरी मिल सकती है.

Advertisement
जानें कैसा रहेगा मेष राशिवालों का आज का दिन जानें कैसा रहेगा मेष राशिवालों का आज का दिन

भावना शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:46 AM IST

मेष (Wheel of fortune)

कार्यक्षेत्र
आज कार्यक्षेत्र में परेशानी बढ़ सकती है. आप दफ्तर में फिजूल का गुस्सा ना करें क्योंकि वो आपके लिए कष्टकारी सकता है . विदेशी कामकाज में आपको अच्छा फल मिलेगा. आपको अपने बॉस से भी तारीफ मिल सकती है. नौकरी की तलाश में जुटे लोगों को मनपसंद नौकरी मिल सकती है. आपका जो भी लक्ष्य है, उसके लिए रास्ता खुलेगा. नई नौकरी की प्राप्ति होगी. कार्यक्षेत्र में किसी अनजान व्यक्ति से आपको सहायता मिल सकती है. कारोबार करने वाले लोगों के लिए दिन का उत्तरार्ध अच्छा रहने वाला है.

Advertisement

आर्थिक

विदेश से आमदनी में वृद्धि होगी. नौकरीपेशा लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. आमदनी बढ़ने से आप बचत करने में सफल रहेंगे. निवेश करना आज लाभदायक रहेगा.आज लंबी अवधि के लिए निवेश करने से बचें. बिजनेस-व्यापार के लिए भी आज का दिन उत्तम रहने वाला है. नई-नई योजनाओं से धन अर्जित होगा. पैतृक संपत्ति और विदेशी व्यापार से लाभ मिलेगा.

पारिवारिक

परिवार के सदस्यों का आपस में प्यार बढ़ेगा. आप परिवार के लिए किसी अच्छे मार्ग का चयन कर किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. मन में संदेह बना रहेगा जिसके चलते आप परिवार के प्रेम भरे माहौल में कुछ ऐसा बोल सकते है जो दूसरे सदस्यों को चुभ सकता है . परिवार के बीच में आई मधुरता कम हो सकती है इसलिए जरूरी है कि आप अपने शब्दों पर नियंत्रण जरूर रखें. घर के बड़े बुजुर्गों के प्रति बर्ताव में नरमी दिखाएं और उनकी सलाह पर अमल करें.

Advertisement

प्रेम सम्बंध

लवमेट के साथ आप किसी मांगलिक कार्य की योजना बना सकते हैं. अविवाहित जातकों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा. विवाह के लिए इस दौरान अच्छे रिश्ते आएंगे और चट मंगनी पट ब्याह की स्थिति बन सकती है. अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो उसे प्रपोज करने का यह सही समय होगा.

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह समय अच्छा रहने वाला है. आज बीमारियां आपसे दूर होंगी. गुप्त रोग संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में भी आपको परिवर्तन दिखाई देगा. छोटी-मोटी बीमारियों से निजात मिलेगी. अगर कोई मानसिक तनाव है तो उससे छुटकारा मिलेगा.

उपाय: सूर्य को जल दें

शुभ रंग : सुनहरी

शुभ अंक: 5
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement