मेष King of pentacles
आज का दिन राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहेगा, क्योंकि उन्हें कोई नया पद सौंपा जा सकता है. नौकरी में लाभ मिलेगा साथ ही उच्च अधिकारी सहयोग करेंगे. प्रोफैशनल डील करने से बचें, अन्यथा नुक़सान की सम्भावना रहेगी. योजनाओं की पूर्ति में देरी होगी इसीलिए समय के अनुसार ही कार्य करें. भविष्य को लेकर चिन्ताएँ बढ़ सकती है. धैर्य से अधूरे कार्य पूरे करेंगे. नौकरी में कार्यरत लोगों को महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ मिलता दिख रहा है. आप किसी नए कार्य में भी हाथ आजमाने की सोचेंगे, जिसमें आपको सफलता भी अवश्य मिलेगी.
आर्थिक
आज के दिन आर्थिक योजनाएं सफल होंगी.किसी ज़मीन को ख़रीदने का योग बन रहा है . निवेश के लिहाज़ से आज का दिन लाभदायक रहेगा. आयात निर्यात में फ़ायदा होगा . किसी को पैसे उधार आज ना दें. किसी और के साथ काम में पैसे लगाने से पहले एक बार सोच विचार ज़रूर कर लें.
पारिवारिक
पारिवारिक दृष्टिकोण से आज का दिन कुछ वाद विवाद ला सकता है. यदि आपके परिवार के किसी सदस्य के करियर से संबंधित कोई फैसला ले,तो उसमें वरिष्ठ सदस्यों से सलाह लेना भी बेहद जरूरी होगा. आज किसी मांगलिक कार्य की चर्चा हो सकती है. घर के बड़े आपके हर काम को सराह सकते है. घर के फैसलों में आपि एहम भूमिका रहेगी. शादीशुदा जीवन में एक दूसरे का सहयोग मिलेगा. लेकिन जीवन साथी के स्वस्थ्य की चिंता रह सकती है.आज छात्रों का सहयोग करें साथ ही उनकी काउन्सलिंग भी करें .
प्रेम संबंध
आज के दिन पुराने प्रेमी फिर से मिल सकते है. रिश्तों में सुधार की उम्मीद है. पुरानी कड़वाहट ख़त्म हो सकती है. अगर आप तैयार नहीं है तो अपने प्रेम सम्बन्ध को किसी के सामने उजागर नहीं करें साथी बिना सोचे समझे वादे करना भी आज आप पर भारी पड़ सकता है इसीलिए जो भी कह रहे है सोच समझ कर कहे.
स्वास्थ्य
आज के दिन स्वास्थ्य में पहले से सुधार होगा.आज खान पान में परहेज़ ज़रूर करें . देर रात तक काम करने से मानसिक तनाव हो सकता है. अपने दिनचर्या के हर कार्य को व्यवस्थित कर लें. अगर यात्रा करने जा रहे है तो चोट आदि लगने से बचे. वाहन संभलकर चलाएं.
उपाय :शनि चालीसा का पाठ करें
शुभ रंग : जामनी
शुभ अंक : 5
भावना शर्मा