कुंभ टैरो राशिफल (Aquarius Tarot Horoscope) 26 august 2022: पुराने रोगों से मिल सकता है छुटकारा, फिजूलखर्ची से रहे सावधान

Aquarius Tarot Horoscope today 26 august 2022: व्यवसाय में आपके कार्य करने की नई तकनीक सफल रहेगी तथा लोग आपके कार्यों की सराहना करेंगे. ऑफिस में किसी महत्वपूर्ण मीटिंग में आपके सुझाव को प्राथमिकता मिलेगी. बॉस तथा उच्चाधिकारियों के साथ संबंध अच्छे होंगे. बिजनेस में आपकी योजनाएं अच्छा परिणाम देंगी और इसमें आपको बिजनेस पार्टनर का भी सहयोग मिलेगा.

Advertisement
Tarot Rashifal Today: टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन Tarot Rashifal Today: टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन

भावना शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

कुम्भ The strength

कार्यक्षेत्र

व्यवसाय में आपके कार्य करने की नई तकनीक सफल रहेगी तथा लोग आपके कार्यों की सराहना करेंगे. ऑफिस में किसी महत्वपूर्ण मीटिंग में आपके सुझाव को प्राथमिकता मिलेगी. बॉस तथा उच्चाधिकारियों के साथ संबंध अच्छे होंगे. बिजनेस में आपकी योजनाएं अच्छा परिणाम देंगी और इसमें आपको बिजनेस पार्टनर का भी सहयोग मिलेगा. आज के दिन वरिष्ठ अधिकारियों से आपके रिश्ते सामान्य हो जाएंगे और इसके साथ ही सहयोगियों से भी तनातनी दूर होगी. आज का दिन कार्यक्षेत्र में तरक्की लेकर आएगा.

Advertisement

आर्थिक

आर्थिक पक्ष में बहुत ज़्यादा बढ़ोतरी होना आज थोड़ा मुश्किल है. रुके हुए कार्यों की वजह से आज कही पैसा अटक भी सकता है. आज के दिन फिजूलखर्ची से बचें. किसी से पैसे उधर या लोन लेने के लिए दोपहर के बाद कोशिश करे. निवेश के लिए बीमा पॉलिसीस का सहारा ले सकते है. प्रॉपर्टी में निवेश भी लाभ के अवसर ला सकता है. आज सही दिशा में पैसा लगाने से लाभ होगा इसीलिए जुए या सट्टेबाज़ी से दूर रहे.

पारिवारिक

माता पिता के विचारों का पालन करें.भाई बहनों की भावनाओं का ख्याल रखें. आपके काम में भाई- बहनों को सहयोग देने के लिए प्रेरित करें. आज परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. पुरानी बातें याद आ सकती है.  भाई बहनों के साथ मौज मस्ती करेंगे.  आज परिवार की बातों की बाहर किसी व्यक्ति से चर्चा न करे. धर्म कर्म में रूचि बढ़ेगी. घर वालों के साथ यात्रा कर सकते है. मुकदम्मे बाजी ख़त्म हो सकती है. आज बच्चों की परवरिश पर ख़ास ध्यान दें.
 
प्रेम संबंध

Advertisement

पति-पत्नी के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक रहेगी. अचानक ही किसी प्रयोजन में मित्रों से मुलाकात खुशी प्रदान करेगी. पार्टनर से प्राप्त हो रहे सुझाव पर ध्यान दें.

स्वास्थ्य

सेहत में सुधार होगा. पुराने रोग ख़त्म हो सकते है. आज घर में छोटे बच्चों को नज़र दोष से बचाएं. आज माथे पर चन्दन का तिलक लगाएं आप एनर्जी लॉस से बचेंगे. यात्रा के दौरान अपना ख़ास ख्याल रखें. जिन्हे रक्तचाप की समस्या है उन्हें आज व्यायाम ज़रूर करना चाहिए.  आज ध्यान लगाना मानसिक सुकून देगा.
 
उपाय: घर में साफ-सफाई के बाद घर में गंगाजल का छिड़काव करें.
 
शुभ रंग: गहरा गुलाबी
शुभ अंक: 7
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement