मेष (Aries):-
Cards:-Eight of Cups,Nine of Pentacles
पूर्व में आपको कुछ ऐसी परिस्थितियों से रूबरू होना पड़ा है. जिसमें आपको सिर्फ दु:ख और परेशानी का सामना करना पड़ा है. आप परेशान हो चुके हैं, अपनी इन परिस्थितियों से.आपको समझ नहीं आ रहा कि कैसे इस स्थिति से बाहर निकलकर अपने जीवन को सुचारू बनाएं. आपको कहीं भी आशा की किरण नहीं दिख रही है. आपको अभी यह दुविधा है कि आप अपने कार्य में सफलता प्राप्त करेंगे भी या नहीं. जीवन में हो सकता है कि आपके रिश्ते अपने प्रिय व्यक्ति से इस समय अच्छे ना हो तो यह समझना चाहिए कि हमें आगे बढ़कर अपने रिश्तों को सुधारने की कोशिश करना ही होगा. इतनी कठिन परिस्थिति के बावजूद भी आपको अचानक से लाभ की प्राप्ति हो सकती है. धीरे-धीरे सारी परिस्थितियां बदलने जा रही हैं. आपकी आर्थिक स्थिति में भी परिवर्तन होने लगेगा. आप अपने मनपसंद घर में शिफ्ट हो सकते हैं. अनापेक्षित तरीकों से आपको आर्थिक लाभ हो सकता है. इतना सब कुछ होने पर भी यह आवश्यक नहीं है, कि आपको पूर्ण खुशी प्राप्त हो. कभी-कभी जो दिखता है, वो पूरी तरह सच हो, यह जरूरी नहीं है. आप पूरी तरह आत्मनिर्भर हो चुके हैं. आप यदि किसी बेहतर नौकरी की तलाश में हैं तो निश्चय ही आपको किसी नए एवं बड़े पद पर आपकी अपेक्षा से अधिक अच्छी नौकरी मिलेगी.
सलाह: आपके जीवन में सुख और शांति है. यदि फिर भी पूरी तरह से खुश नहीं हैं तो थोड़ा ध्यान और योग करें. मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर रहेगा.
वृषभ (Taurus):-
Cards:- Seven of swords,The Chariot
कानूनी और आर्थिक मामलों में आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. आप जानते हैं कि आपकी परेशानियों को जानकर उसका लाभ उठाने वाले लोग बहुत हैं, इसलिए थोड़ा सावधान रहिए. अपनी परेशानियों की बातें ज्यादा लोगों से साझा न करें. परेशानी आपकी है तो समाधान भी आपको ही ढूंढना पड़ेगा. आप जिस बात को अभी तक लोगो को नहीं बता रहे थे, वो आपके किसी करीबी द्वारा उजागर किया जा सकता है. अपने राज को दूसरों को बताने से पहले सोच विचार करें. किसी यात्रा की योजना बन सकती है. इस यात्रा के लिए आप रोमांचित रहेगें. आपकी कठिन मेहनत और ईमानदारी अब फलीभूत होने जा रही है. आपको कोई शुभ समाचार या प्रतियोगी परीक्षा में सफलता की खबर मिल सकती है. आप अपने व्यवसाय की उन्नति लाने के लिए किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं. सकारात्मक लक्ष्यों के साथ यह यात्रा प्रगति की राह पर आपको ले जाएगी. आप जिस कार्य के लिए प्रयास करेंगे, उसमें आप विजय प्राप्त करेंगे.
सलाह: ये समय खुद को मजबूत बनाने का है खुद की भावनाओं पर नियंत्रण रखें. सामने की चुनौती कैसी है, इस पर भी ध्यान केंद्रित रखें.
मिथुन (Gemini):-
Cards:-Queen of Pentacles,Queen of swords
आप पूर्व में अपने साथ हुई दुखदाई घटना को भूल नहीं पाए हैं तथा पिछली घटनाओं के दंश से अभी भी आपको परेशानी है. आप अपने जीवन में आगे तो बढ़ गए हैं . कभी-कभी इन चीजों को याद करके परेशान हो जाते हैं जिसके कारण आप का व्यक्तित्व अंतर्मुखी हो गया है .आप पूर्णरूपेण सशक्त व्यावहारिक बुद्धिमान तथा अनुभवी हैं .आपके जीवन में कोई ऐसी स्त्री उपस्थित है, जो भरोसेमंद और ईमानदार है. उसकी सलाह आपको आपके व्यवसाय या जीवन में उन्नति करने में काफी सहायता प्रदान करती है .आप कभी भी कठिन परिश्रम से डरते नहीं हैं. अपने लक्ष्य के प्रति पूरी तरह समर्पित होकर कार्य करते हैं. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर है. आप दूसरों को सुखी और सुरक्षित देखने में खुश होते हैं. आपके सहयोगी, परिजन, मित्र और सगे संबंधी आपका सहयोग करते हैं और आदर सम्मान भी करते हैं. आप जानते हैं कि संसार में कोई भी चीज मुफ्त में प्राप्त नहीं होती प्रत्येक चीज को प्राप्त करने के लिए श्रम करना पड़ता है और उसकी कीमत चुकानी पड़ती है. आप अपने परिजनों की जरूर का हर तरह से ख्याल रखते हैं. आपकी व्यवहार कुशलता और नम्रता से सभी लोग प्रभावित होते हैं और आप के साथ अच्छा व्यवहार रखते हैं.
सलाह: ज्यादा अच्छा होना और दूसरों का प्रिय होना आपका यह व्यक्तित्व आपके कई अपनों को पसंद नहीं आता है. वह आपके खिलाफ साजिश करने की कोशिश कर सकते हैं . थोड़ी सावधानी एवं सतर्कता जरूरी है ध्यान रखिए. अपने अंदर के बातें ज्यादा लोगों को ना बताएं.
दिशा भटनागर