Career Rashifal 23 May 2025: आज धनु राशि वालों को हो सकता है धन लाभ, जानिए अन्य राशियों का कैसा रहेगा दिन

Career Rashifal 23 May 2025: कर्क राशि वालाों की कार्ययोजनाओं में वृद्धि होगी. बेहतर प्रदर्शन बना रहेगा. उच्च मनोबल रखेंगे. सकारात्मकता बढ़ाकर रखेंगे. सभी का सहयोग समर्थन का भाव रहेगा. महत्वपूर्ण मौके भुनाएंगे. कारोबार में उछाल रहेगा.

Advertisement
आज का करियर राशिफल आज का करियर राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:01 AM IST

मेष - वाणिज्यिक कार्यां में ढिलाई न दिखाएं. कामकाजी यात्रा की संभावना है. आर्थिक विषयों और पेशेवर भेंट में सावधान रहें. सेवाकार्यां में व्यस्तता रहेगी. विविध गतिविधियों में विपक्षियों से बचें. कार्यां में स्पष्टता बनाए रखें.

वृष - करियर कारोबार में महत्वपूर्ण कार्यां को पूरे करने की कोशिश बढ़ाएंगे. शुभता का संचार बढ़ेगा. तर्कशीलता बढ़ाएंगे. अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेगा. कार्यक्षेत्र में समय देंगे. प्रतिस्पर्धा का भाव रखेंगे. निसंकोच आगे बढ़ते रहेंगे.

Advertisement

मिथुन - विविध मामलों में अपेक्षित वृद्धि होगी. मेलजोल व संवाद बढ़ाएंगे. अधिकाधिक लाभ लेने का प्रयास रहेगा. पेशेवर वार्ताएं संवरेंगी. समय प्रबंधन बेहतर होगा. योग्यता बल पाएगी. कामकाजी परिस्थितियों को पक्ष में बनाए रखेंगे.

कर्क - कार्ययोजनाओं में वृद्धि होगी. बेहतर प्रदर्शन बना रहेगा. उच्च मनोबल रखेंगे. सकारात्मकता बढ़ाकर रखेंगे. सभी का सहयोग समर्थन का भाव रहेगा. महत्वपूर्ण मौके भुनाएंगे. कारोबार में उछाल रहेगा.

सिंह - सहज गति से आगे बढ़ते रहें. करियर कारोबार में रुटीन पर ध्यान दें. जल्दबाजी नहीं दिखाएं. अनुशासन और नियंत्रण बढ़ाएं. कामकाज की स्थिति साधारण रहेगी. तात्कालिक विषयों पर फोकस रखें.

कन्या - नेतृत्व क्षमता संवार पाएगी. सभी क्षेत्रों में प्रभावी स्थिति बनाए रखेंगे. औद्योगिक प्रयासों को गति मिलेगी. कामकाज में सुधार आएगा. संतुलन व सामंजस्य पर जोर बढाएंगे. पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

तुला - कार्यक्षेत्र में नियम व तथ्यों पर जोर रखेंगे. कार्यक्षमता मजबूत होगी. उद्योग व्यापार में परिश्रम व लगन बनाए रहेंगे. स्मार्ट डिले की नीति रखें. कामकाजी प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे. मेहनत पर भरोसा बनाए रखेंगे. सेवा क्षेत्र एवं नौकरी से जुडे़ंगे.

Advertisement

वृश्चिक  - प्रतिभा से जगह बनाएंगे. उपलब्धि हासिल करेंगे. प्रतिस्पर्धा में बेहतर करने का भाव रखेंगे. साहस पराक्रम से उचित जगह बनाएंगे. पेशेवर गतिविधियों में सक्रियता आएगी. कामकाज में रुचि बनी रहेगी.

धनु - कामकाजी रुटीन संवारेंगे. प्रतिभा प्रदर्शन में सुधार होगा. सहजता से आगे बढ़ते रहेंगे. करियर व्यापार में जिम्मेदारों साथ रहेगा. बड़ों का सानिध्य बनाए रखेंगे. वाणिज्यिक प्रयासों में बड़प्पन रखेंगे. चतुराई से काम लेंगे.

मकर - कार्यक्षेत्र में सभी प्रभावित होंगे. विविध प्रयास बेहतर बने रहेंगे. मामले लंबित रखने से बचेंगे. पेशेवरों से वादा पूरा करेंगे. भेंटवार्ताएं सफल रहेंगी. कला प्रदर्शन बेहतर बना रहेगा. कामकाज औसत से बेहतर रहेगा.

कुंभ - कार्य विस्तार उमीद के अनुरूप बना रहेगा. विभिन्न क्षेत्रों में शुभता बढ़त पर रहेगी. सामंजस्यता बनाए रखेंगे. सीख सलाह बढ़ाएंगे. विनम्रता से काम लेंगे. करियर व्यवसाय में प्रभावशाली रहेंगे. पेशेवर चर्चाओं में शामिल होंगे.

मीन - करियर कारोबार में प्रदर्शन में संवार आएगी. उम्मीद के अनुरूप प्रयास बनाए रखेंगे. कार्य विस्तार पर ध्यान देंगे. पेशेवर कार्यां समक़क्ष भरोसा जीतेंगे. अधिकतर मामलों में अच्छा करेंगे. साहस और सूझबूझ रखेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement