Career Rashifal 08 April 2025: कर्क वाले करियर में करें सोच-समझकर फैसला, जानें कैसा जाएगा आज का दिन

व्यवस्थित तैयारी पर जोर देंगे. कामकाजी चर्चा से जुड़ेंगे. बचत व बैंकिग के कार्यां पर जोर रखेंगे. पेशेवर स्पष्टता बढ़़ाएंगे. लोभ प्रलोभन में नहीं आएंगे.

Advertisement
Career rashifal Career rashifal

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

मेष -  लक्ष्य पर फोकस बनाए रखेंगे. अनुकूल समय का लाभ उठाएंगे. सफलता प्रतिशत ऊंचा रहेगा. सभी क्षेत्रों में प्रदर्शन बेहतर होगा. विभिन्न स्त्रोतों से आय बनेगी. प्रबंधकीय कार्य सधेंगे. कला प्रदर्शन उम्मीद से अच्छा रहेगा.

वृष - पद प्रतिष्ठा संवार पर बनी रहेगी. प्रशासकीय मामले बेहतर रहेंगे. करियर व्यवसाय में तेजी रखेंगे. सफलता से उत्साहित रहेंगे. आर्थिक मामलों में सफल होंगे. जोखिम लेने से बचेंगे. सलाह बनाए रखें. विविध कार्यां में रुचि बढ़ेगी.

Advertisement

मिथुन - संपर्क बढाने और जरूरी संवाद बनाए रखने में आगे रहेंगे. विभिन्न योजनाओं को गति देंगे. लंबित कार्य पक्ष में बनेंगे. पेशेवर यात्रा संभव है. सभी क्षेत्रों में प्रभावी प्रदर्शन रहेगा. समय की शुभता का लाभ उठाएंगे. इच्छित सफलता पाएंगे.

कर्क - महत्वपूर्ण लोगों से आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. व्यवस्थित तैयारी पर जोर देंगे. कामकाजी चर्चा से जुड़ेंगे. बचत व बैंकिग के कार्यां पर जोर रखेंगे. पेशेवर स्पष्टता बढ़़ाएंगे. लोभ प्रलोभन में नहीं आएंगे.

सिंह - कला कौशल को बल मिलेगा. आधुनिक सोच से आगे बढ़ेंगे. पद प्रतिष्ठा प्रभाव में वृद्धि होगी. लोकप्रियता बढ़त पर रहेगी. साख सम्मान बनाए रखेंगे. कामकाजी प्रयासों में प्रभावी रहेंगे. सत्ता के मामलों में सफल होंगे.

कन्या - आर्थिक मामलों में सहज सजग रहेंगे. विरोधी सक्रियता दिखाएंगे.क्षमता से अधिक कार्यगत दबाव लेने से बचें. कामकाजी मामले लंबित रहेंगे. जल्दबाजी न दिखाएं. तैयारी से आगे बढ़ें. नौकरीपेशा जन बेहतर करेंगे.

Advertisement

तुला - आर्थिक क्षेत्रों में पेशेवर प्रदर्शन से सभी प्रभावित होंगे. वित्तीय मामले पक्ष में बनेंगे. लक्ष्य के प्रति समर्पण बढ़ाएंगे. अवसरों को भुनाएंगे. कार्य कुशलता बढ़ेगी. विभिन्न गतिविधियों में प्रभावी रहेंगे. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे.

वृश्चिक  - प्रबंधकीय कार्यां में भरोसा बढ़ेगा. महत्वपूर्ण चर्चाओं में शामिल होंगे. वरिष्ठों से भेंट मुलाकात बढेगी. योग्यता प्रदर्शन में आगे रहेंगे. योजनाएं गति लेंगी. लगन बनाए रखेंगे. अतिउत्साह में न आएं. लंबित विषय हल होंगे.

धनु - विभिन्न कार्यां में स्पष्टता बढ़ाएंगे. लक्ष्यों को पूरा करेंगे. स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएंगे. अनुभव का लाभ उठाएंगे. साहस पराक्रम बढ़ेगा. लंबित मामलों में तेजी आएगी. सफलता का प्रतिशत ऊंचा होगा. पहल करने का भाव रहेगा.

मकर - जिम्मेदारों से सीख सलाह बनाए रखें. करियर जॉब पर धैर्य अनुशासन से नियंत्रण बनाए रखें. विरोधियों से सजग रहें. आय सामान्य रहेगी. जरूरी सूचना मिलना संभव है. पहल करने से बचें. अतिभार न उठाएं.

कुंभ - परस्पर सहयोग सहकार के प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. रचनात्मक प्रयास बढ़ाएंगे.योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. साझा प्रतिफल अच्छा रहेगा.  कार्यक्षमता को बल मिलेगा. विविध प्रयास फलेंगे. भरोसा जीतेंगे.

मीन - नौकरी और सेवा व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति अधिक अच्छा करेंगे. पेशेवर मामलों में व्यस्तता बनी रहेगी. कामकाजी पक्ष सामान्य रहेगा. जिद जल्दबाजी न दिखाएं. तथ्यों पर भरोसा रखें. अतार्किक बातों में न आए.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement