मेष - सक्रियता व सूझबूझ से गति बेहतर बनी रहेगी. पेशेवर साथियों से मेलजोल बढ़ेगा. सहकर्मियों का सहयोग रहेगा. सभी प्रसन्न रहेंगे. पेशेवर उपलब्धियों पर फोकस रखेंगे. साहस पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा.
वृष - कार्यों में सकियता बनाए रहेंगे. व्यवस्था को बल देंगे. परिस्थितियों का लाभ उठाएंगे. आवश्यक कार्यों पर फोकस बढ़ाएंगे. प्रबंधकीय मामलों में बेहतर करेंगे. विविध प्रयासों को पूरा करेंगे. सहजता बनाए रहेंगे.
मिथुन - पेशेवर प्रयासों में सहज स्थिति बनाए रहेंगे. सहकारिता व सामंजस्य से लक्ष्य साधेंगे. टीम भावना पर जोर रहेगा. कार्यशैली प्रभावी रहेगी. विविध प्रयास पक्ष में बनेंगे. यात्रा की संभावना बल पाएगी. अन्य के भरोसे पर खरे उतरेंगे.
कर्क - वित्तीय विषयों में रुचि दिखाएंगे. साहस पराक्रम से सफलता बढ़ाएंगे. आवश्यक कार्यों में सक्रियता रखेंगे. परस्पर सहकार और सहयोग से कार्य करेंगे. व्यर्थ की बातों व आशंकाओं से मुक्त रहेंगे. लाभ बढ़ा रहेगा.
सिंह - नवीन प्रयासों में बेहतर बनेंगे. पेशेवर गतिविधियों में सुधार आएगा. वाणिज्यिक कार्य सधेंगे. प्रतिभा प्रदर्शन से सबको लुभाएंगे. करियर बेहतर बना रहेगा. विविध मामले हितकर रहेंगे. बड़प्पन रखेंगे.
कन्या - करियर व्यापार में विनय विवेक व सजगता बनाए रहें. विदेश यात्रा की संभावना रहेगी. विविध मामले पूर्ववत् बने रहेंगे. न्यायिक विषय गति पाएंगे. लिखापढ़ी में गलती न करें. कामकाजी वातावरण सामान्य रहेगा. ठगी की आशंका है.
तुला - कार्य विस्तार के प्रयास प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाएंगे. विभिन्न कार्यों में सहजता रहेगी. चहुंओर विकास पर बल रहेगा. कामकाजी भेंटवार्ता में उत्साह दिखाएंगे. आर्थिक उपलब्धियों को प्राप्त करेंगे. बड़ों का सानिध्य रखेंगे.
वृश्चिक - करियर कारोबार में शुभकार्यों को बढ़ावा देंगे. बेहतर प्रदर्शन बनाए रखेंगे. प्रबंधन के प्रयास संवारेंगे. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नपातुला जोखिम उठाएंगे. प्रदर्शन संवार पर बना रहेगा. स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बनाए रखेंगे.
धनु - सहजता से कार्य व्यापार आगे बढ़ाएंगे. सरलता से आगे बढ़ेंगे. परिस्थितियां सकारात्मक होंगी. अधिकतर मामलों में विजय पाएंगे. सामंजस्यता व सहकार बनाए रखेंगे. स्मार्ट वर्किंग पर बल देंगे.
मकर - विभिन्न मामले लंबित रह सकते हैं. सेवाक्षेत्र में अपेक्षा के अनुरूप बने रहेंगे. सहकर्मियों का सहयोग रहेगा. निरंतरता बढ़ाए रहें. स्मार्ट वर्किंग अपनाएं. योजनाएं सामान्य रहेंगी. अपनों की बातों में गंभीरता बनाए रखें. उचित प्रस्ताव मिलेंगे.
कुंभ - करियर व्यापार में लाभ बेहतर बना रहेगा. महत्वपूर्ण मामलों को आगे बढ़ाएंगे. साझीदारी में सक्रियता बढ़ाएंगे. प्रयासों में गंभीरता बनाए रखेंगे. कारोबारी मजबूती व स्थायित्व बढ़ाएंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे.
मीन - सीख सलाह और कर्मठता से स्थिति सुधारेंगे. कार्यगति साधारण रहेगी. सेवाक्षेत्र से जुड़े व्यक्ति बेहतर प्रदर्शन करेंगे. समकक्षों का साथ बना रहेगा. लेनदेन में जल्दबाजी से बचें. विरोधियों की सक्रियता बनी रहेगी.
अरुणेश कुमार शर्मा