मकर: The Heirophant
कार्यक्षेत्र: व्यापार की दृष्टि से आज का दिन उन्नतिदायक रहेगा ।विदेश से जुड़े कार्य में सफलता मिलेगी। विदेशी नौकरी की तलाश में युवकों के लिए नए अवसर के योग बनेंगे। आज काम को अलग अन्दाज़ में करेंगे जिसके कारण आपके उच्च अधिकारी आपके काम की सराहना करेंगे. महिलाएँ अपना खुद का कोई काम शुरू करने के बारे में योजना बना सकती है।मीडिया के क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज नए अवसर मिल सकते है।
आर्थिक: आज का दिन आर्थिक व्यवस्था के लिहाज़ से अच्छा रहेगा,जो लोग रोजगार के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं,उन्हें भी कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी ।आपको सरकारी क्षेत्र से धन लाभ हो सकता है। निवेश करने के लिए आज का दिन अच्छा है , ख़ासतौर से म्यूचूअल फ़ंड्ज़ में निवेश करना बेहतर परिणाम लाएगा।नौकरीपेशा लोगों की आमदनी बढ़ेगी और वो बचत कर सकते हैं।
पारिवारिक: आज किसी सामाजिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। आज आप अपनी बातों पर क़ायम रहें नहीं तो छवि बिगड़ सकती है परिवार के बीच किसी नई योजना के साथ काम शुरू कर सकते हैं। आप घर में कोई मांगलिक या धार्मिक कार्य भी संपन्न कर सकते हैं।घर परिवार में आपकी बातों को सम्मान दिया जाएगा।
प्रेम सम्बंध: प्रेम सम्बंध बेहतर हो सकते है ।जिनका विवाह हो चुका है उन्हें अपने साथी की ओर से कोई खुशखबरी या उपहार मिल सकता है। विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोगों के लिए कई अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं। जो लोग रिलेशन में हैं, वो सतर्क रहे आपको अपने पार्टनर से धोखा मिल सकता है।
स्वास्थ्य: आज आँखों में दर्द के शिकायत हो सकती है ।बहुत ज़्यादा टी वी या लैप्टॉप ना देखें ।सुबह उठकर सैर पर जाने और योग या ध्यान से आप तनाव को हटा सकते हैं। देर रात तक काम करने की आदत को छोड़ना अच्छा रहेगा। हृदय के रोगों की शिकायत है तो आज अपनी ज़रूरी दवाइयाँ समय पर लें ।
उपाय : घर की चौखट पर दीपक जलाएँ
शुभ रंग: स्लेटी ग्रे
शुभ अंक 10
भावना शर्मा