आज 19 जून 2023 का मकर राशिफल (Capricorn Horoscope): आवश्यक कार्यों को गति देंगे, कामकाजी संबंधों में बेहतरी रखेंगे

Makar Rashifal 19 june 2023: पेशेवर और नौकरीपेशा प्रभावशाली बने रहेंगे. समकक्ष सहयोगी होंगे. परिस्थितियां सामान्य रहेंगी. समकक्षों का साथ विश्वास पाएंगे. आवश्यक कार्यों को गति देंगे. नियमों का पालन रखेंगे. महत्वपूर्ण सौदे समझौतों में धैर्य बढ़ाएंगे. पेशेवरता को बल मिलेगा. भ्रम भटकाव में न आएं. निर्णय में सजग रहें.

Advertisement
Capricorn Horoscope 19 june 2023: मकर राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? Capricorn Horoscope 19 june 2023: मकर राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

Capricorn/Makar rashi, Aaj Ka Rashifal- कामकाज में अनुकूलता रहेगी. खर्च व निवेश पर अंकुश रखें. ठगी के शिकार होने से बचें. भेंटवार्ता से सतर्क रहेंगे. अपरिचितों पर जल्द भरोसा न करें. कामकाजी संबंधों में बेहतरी रखेंगे. करियर नौकरी में बेहतर प्रदर्शन बनाए रखेंगे. उधार के लेनदेन से बचें. मेहनत और लगन से जगह बनाए रखेंगे. कार्य व्यापार में अपेक्षित सफलता बनेगी. संकोच बनाए रखें. अनुशासन और सतर्कता बढ़ाएंगे. सूझबूझ और सजगता से काम लेंगे. सेवाकार्य व प्रबंधन में श्रमशील रहें.

Advertisement

धन लाभ - पेशेवर और नौकरीपेशा प्रभावशाली बने रहेंगे. समकक्ष सहयोगी होंगे. परिस्थितियां सामान्य रहेंगी. समकक्षों का साथ विश्वास पाएंगे. आवश्यक कार्यों को गति देंगे. नियमों का पालन रखेंगे. महत्वपूर्ण सौदे समझौतों में धैर्य बढ़ाएंगे. पेशेवरता को बल मिलेगा. भ्रम भटकाव में न आएं. निर्णय में सजग रहें. व्यवस्था में भरोसा रखें. सहकर्मियों का विश्वास जीतें. बेहतर प्रदर्शन बनाए रखेंगे. सेवा भाव रखें.

प्रेम मैत्री- मित्र उम्मीद के अनुरूप रहेंगे. रिश्तों आदरभाव बनाए रखेंगे. संवाद संचार बेहतर बना रहेगा. अपनों का साथ रहेगा. भावनात्मक मामलों में उतावली से बचें. अपनों के लिए समय निकालेंगे. भावनाओं का सम्मान करें. स्वजनों से भेंट के अवसर बनेंगे. मन के मामलों में सहजता रहेगी.  

स्वास्थ्य मनोबल- प्रयासों में गति रखेंगे. सक्रियता व तर्कशीलता बढ़ाएंगे. प्रलोभन में आने सें बचेंगे. सेहत पर ध्यान देंगे. मौसमी सावधानी रखेंगे. मनोबल बनाए रहेंगे.

Advertisement

शुभ अंक :  2 5 और 6

शुभ रंग : मडकलर

आज का उपाय : शिव परिवार की वंदना करें. ओम् नमः शिवाय एवं ओम् सों सोमाय का जाप करें. तर्कशील रहें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement