आज 18 जनवरी 2025 का मकर राशिफल (Capricorn Horoscope): शनिवार के दिन मकर वाले सेहत का रखें ख्याल, न करें ये एक गलती

Makar Rashifal 18 january 2025: स्वजनों परिजनों से सीख सलाह रखेंगे. नियम कानून के साथ आगे बढ़ेंगे. आर्थिक लेनदेन में स्पष्टता रखेंगे. विनम्र बने रहेंगे. स्वास्थ्य की अनदेखी से बचें. जल्दबाजी में समझौते नहीं करें. आपसी समन्वय बनाए रखेंगे. संतुलिग ढंग से आगे बढ़ेंगे. भावनाओं पर नियंत्रण बढ़ाएं.

Advertisement
Capricorn Horoscope Capricorn Horoscope

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

Capricorn/Makar rashi, Aaj Ka Rashifal- जिम्मेदारी से कार्य करते हुए सूझबूझ से आगे बढ़ें. समय मिश्रित प्रभाव का है. धैर्य धर्म का पालन बढ़ाएंगे. स्वजनों परिजनों से सीख सलाह रखेंगे. नियम कानून के साथ आगे बढ़ेंगे. आर्थिक लेनदेन में स्पष्टता रखेंगे. विनम्र बने रहेंगे. स्वास्थ्य की अनदेखी से बचें. जल्दबाजी में समझौते नहीं करें. आपसी समन्वय बनाए रखेंगे. संतुलिग ढंग से आगे बढ़ेंगे. भावनाओं पर नियंत्रण बढ़ाएं. अनजान लोगों पर भरोसा न करें. अप्रत्याशित स्थिति रह सकती है. आवश्यक कार्यों में अनुशासन रखें. मितभाषी बने रहें.

Advertisement

धनलाभ- महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें. विविध विषय लंबित रह सकते हैं. साहस और सामंजस्य बनाए रखें. बड़प्पन से काम लें. व्यवस्था संवार पर फोकस बनाए रखें. पेशेवर मामलों में सावधानी बरतें. करियर व्यापार मिश्रित रहेंगे. आवश्यक कार्यों की सूची बनाएंगे. समय सीमा पर ध्यान देंगे. कार्य व्यापार में अतिउत्साह न दिखाएं. प्रबंधन पर जोर रखें. धूर्त जन सक्रियता दिखा सकते हैं.

प्रेम मैत्री- बड़ों के सानिध्य का लाभ उठाएं. रक्त संबंधियों से करीबी बढ़ाएं. भावनात्मक प्रदर्शन में सहज रहें. प्रतिक्रिया देने से बचें. साथी की बातों को सम्मान दें. विवेक विनम्रता बढ़ाएंगे. आवश्यक सूचना मिल सकती है. वार्तालाप में सतर्कता रखेंगे. प्रेम संबंधों में स्थिति पूर्ववत् रहेगी. परिजनों से करीबी बढ़ाएंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- तार्किकता पर जोर बढ़ाएं. सजगता से आगे बढ़ें. शारीरिक समस्याओं पर ध्यान दें. अतिश्रम अतिभार से बचें. धैर्य से राह बनाएंगे. उत्साह मनोबल रखें.

Advertisement

शुभ अंक : 1 8 और 9

शुभ रंग : श्याम

आज का उपाय : शनिदेव का स्मरण बनाए रखें. कमतर का सहयोग बनाए रखें. तिल तेल एवं काली वस्तुओं का दान करें. नवग्रहों की पूजा करें. विनम्र रहें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement