Kark Tarot Rashifal 15 January 2026: खर्चों पर नियंत्रण रखें, लोगों पर अपनी राय न लादें

Aaj ka Kark (Cancer) Tarot Card Horoscope, 15 January 2026: लोगों के साथ व्यर्थ के विवाद में ना पड़े. ऐसे लोग जिन्हें कुछ भी समझने का कोई फायदा नही है. उनके साथ बहस न करें. लोगों के ऊपर अपनी राय न लादें.

Advertisement
cancer horoscope cancer horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:00 AM IST

कर्क (Cancer):-
Cards:- The Chariot

किसी लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. परिजनों की मर्जी कुछ लंबी आनंदमय यात्रा की हो रही है. इन यात्रियों के दौरान आसपास के माहौल से थोड़ा सावधान रहें. लंबे समय से किसी व्यवसाय को लेकर विचार कर रहे है. कुछ नए लोगों से बने मित्रतापूर्ण संबंध आगे भविष्य में काम आयेंगे. लोगों के साथ व्यर्थ के विवाद में ना पड़े. ऐसे लोग जिन्हें कुछ भी समझने का कोई फायदा नही है. उनके साथ बहस न करें. लोगों के ऊपर अपनी राय न लादें.

Advertisement

अचानक से किसी नए संबंध की शुरुआत मन में उत्साह भर देगी. सामने वाले के बारे में जानकारियां प्राप्त करने को लेकर बेचैन हो सकते है. कार्य क्षेत्र में पदोन्नति की सूचना मिल सकती है. कार्यों को गति दें. किसी भी कार्य में आ रही रुकावटें मुश्किल कर सकती है. कार्यों का पुनःआकलन करें. ऐसे लोग जो सिर्फ नीचा दिखाने की कोशिश करते है. उनसे थोड़ा बचकर रहे. दूसरों में कमियां ढूंढने की जगह खुद की कमियों को सुधारें. रिश्तों में आ रही कड़वाहट दूर करने का प्रयास करें. 

स्वास्थ्य :पैरों के दर्द के कारण चलने फिरने में काफी परेशानी हो रही है. घरेलू उपचार कर सकते है. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति अच्छी है. खर्चो पर नियंत्रण कर रहे है. 

रिश्ते:पूर्व में किसी रिश्ते में तनाव उत्पन्न हो गया था. जिसके कारण नए रिश्ते बनाने में हिचक हो सकती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement