कर्क (Cancer):-
Cards :- Six of wands
अपने कीमती सामान या कागजातों को संभालकर रखें. नौकरी में सहयोगियों के साथ निजी जानकारी साझा न करें. थोड़ा सजग रहें. यदि किसी से वाद विवाद चल रहा है. तो वो बातचीत के द्वारा दूर किया जा सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में मिली सफलता हर्षित कर सकती हैं. सहयोगियों के साथ किसी बड़े जश्न को मानने की तैयारी कर सकते हैं. ये जश्न कार्यों में मिली सफलता के कारण होगा. किसी भी सफलता का श्रेय अकेले न लें. बल्कि सभी को उसका श्रेय देना चाहिए. विदेश में शिक्षा प्राप्ति की इच्छा पूरी हो सकती है. जीवनसाथी के साथ नन्हें मेहमान के आगमन की प्रतीक्षा करेंगे.
कड़े संघर्ष और कठिन परिस्थितियों से जूझकर खुद को आगे बढ़ाते जा रहे है. आर्थिक स्थिति की तंगी ने भी आगे बढ़ने के हौसलों को कम नही कर पाया है. आत्मविश्वास और ईश्वर पर निष्ठा आपके कार्यों में गति बनाए हुई है. विवाह के लिए मनचाहा जीवनसाथी मिल सकता हैं. ये समय अनुकूल है. कुछ लोग साथ पाना चाह सकते है. . पर थोड़ी सावधानी रखना जरूरी है. सफलता का नशा स्वयं पर हावी न हो जाएं. इस बात का ध्यान रखें. अत्यधिक सफलता अहंकार को जन्म दे सकती हैं.
स्वास्थ्य :स्वास्थ्य काफी अच्छा रहेगा. खुद को पहले से ज्यादा मजबूत और शक्तिशाली महसूस करेंगे.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. कुछ नए अवसर लाभदायक साबित होंगे.
रिश्ते: विवाह की सहमति से परिजन उत्साहित है. लंबे समय से आप विवाह प्रस्ताव को टालते चले आ रहे थे.
दिशा भटनागर