आज 6 अगस्त 2025 का कर्क राशिफल: आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, सुनी सुनाई बातों पर भरोसा न करें

Kark Rashifal 6 august 2025: अपरिचित लोगों पर भरोसा करने से बचें. नौकरी में अपेक्षा से अच्छे बने रहेंगे. सेवाक्षेत्र के प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे. सूझबूझ और सजगता से कार्य करें. आवश्यक कार्यां में तेजी दिखाएं. विपक्षियों की सक्रियता बनी रह सकती है.

Advertisement
आज का कर्क राशिफल आज का कर्क राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

कर्क - अपरिचित लोगों पर भरोसा करने से बचें. नौकरी में अपेक्षा से अच्छे बने रहेंगे. सेवाक्षेत्र के प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे. सूझबूझ और सजगता से कार्य करें. आवश्यक कार्यां में तेजी दिखाएं. विपक्षियों की सक्रियता बनी रह सकती है. तर्कशीलता एवं तथ्यात्मक व्यवहार रखें. सबसे बनाकर चलें. सेवा कार्यां में गति बनी रहेगी. कामकाज में लोभ प्रलोभन से बचेंगे. नीति नियमों में सजग रहेंगे. श्रमशीलता व सावधानी बनाए रखें. भ्रम व बहकावे में न आएं. कार्य व्यापार पूर्ववत् रहेगा.

Advertisement

नौकरी व्यवसाय- नीतिगत मामलों में लापरवाही न बरतें. अधिकारियों के दिषा-निर्देषों का पालन करें. पेशेवरता और अनुशासन बढाएंगे. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. उधार के लेनदेन से बचें. वाणिज्यिक मामले संतुलित रहेंगे.

धन संपत्ति- बजट एवं लेनदेन में स्पष्टता बढ़ाएं. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. सुनी सुनाई बातों पर भरोसा न करें. परिस्थितियों पर नियंत्रण बनाए रखें. निरंतरता बनी रहेगी. श्रमशील रहेंगे. बहस विवाद से बचें.

प्रेम मैत्री- प्रेम पक्ष संतुलित रहेगा. मेलजोल के प्रयास बेहतर रहेंगे. रिश्तों में उूर्जा भरेंगे. करीबी एवं मित्र प्रसन्न होंगे. सामंजस्यता समझदारी से आगे बढ़ेंगे. प्रियजनों की सुनेंगे. संबंधों में सकारात्मकता रखेंगे. मन की बात कहने में धैर्य दिखाएंगे. अवसर का इंतजार करेंगे. अपनों को मूल्यवान भेंट दे सकते हैं.

स्वास्थ्य मनोबल- सहनशील रहेंगे. दिखावे में नहीं आएंगे. व्यवस्था पर जोर देंगे. स्पष्टता बढ़ाएंगे. उत्साह मनोबल उूंचा होगा. स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएंगे.

Advertisement

शुभ अंक : 2 5 और 8

शुभ रंग : एक्वा ब्लू

आज का उपाय : भगवान विनायक श्रीगणेष जी की पूजा वंदना करें. ओम् गं गणपतये नमः एवं बुं बुधाय नमः का जाप करें.  हरी वस्तुओं का दान बढ़ाएं. लोभ में न आएं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement