आज 5 अगस्त 2025 का कर्क राशिफल: कर्क राशि वाले के रोग उभर सकते हैं, स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहेंगे

अतिमहत्त्व के कार्यो को लंच तक कर लेने की रणनीति के साथ आगे बढ़ें.मित्र जनों के साथ सहजता और सद्भाव बनाए रहें.नीतिनियम और व्यवस्था पर भरोसा रखें.नौकरीपेशा सहज प्रदर्शन बनाए रहेंगे.स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंगे.

Advertisement
आज का कर्क राशिफल आज का कर्क राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

कर्क  - अतिमहत्त्व के कार्यो को लंच तक कर लेने की रणनीति के साथ आगे बढ़ें.मित्र जनों के साथ सहजता और सद्भाव बनाए रहें.नीतिनियम और व्यवस्था पर भरोसा रखें.नौकरीपेशा सहज प्रदर्शन बनाए रहेंगे.स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंगे.बड़प्पन से काम लेंगे.खर्च एवं लेनदेन पर ध्यान देंगे.आस्था विश्वास बनाए रहेंगे.साझीदारी के प्रयास बल पाएंगे.सकारात्मक सोच से काम लेंगे.सक्रियता से कार्य सधेंगे.तार्किकता रखेंगे.मेहनत और लगन से काम पर ध्यान दें.

Advertisement

नौकरी व्यवसाय- करियर व्यापार सामान्य रहेगा.जिम्मेदारों की सीख सलाह पर अमल रखें.प्रबंधन के आदेश की अनदेखी से बचें.व्यवस्था पर बल बना रहेगा.क्षमतातुल्य जिम्मेदारी लें.प्रदर्शन से सभी प्रभावित होंगे.सेवाभावी बने रहेंगे.

धन संपत्ति- पेशेवरों से नजदीकी बनाकर रखें.व्यापार में निवेश के प्रयास बढ़ेगे.रुटीन प्रस्ताव पाएंगे.ठगों व धूर्तां से बचकर रहें.चूक व लापरवाही में नुकसान उठाना पड़ सकता है.चोरी व उठाईगिरी के शिकार होने से बचें.

प्रेम मैत्री- अपने लोगों से जरूरी संवाद को बनाये रखें. आशंका व संकोच में चर्चा का लाभ लेना कठिन होगा. रिश्तों में स्पष्टता बढ़ाएंगे.भावनात्मक विषयों में जल्दबाजी से बचेंगे.बड़प्पन दिखाएंगे.मित्रों का साथ मनोबल बढ़ाएगा.आवश्यक  सूचनाओं का आदान प्रदान बढ़ेगा.

स्वास्थ्य मनोबल- रोग उभर सकते हैं.स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहेंगे.मित्र व सहकर्मी सहयोगी होंगे.सामंजस्यता बनाए रखेंगे.सहकारिता से आगे बढ़ेंगे.मौके पर बात रखेंगे.
शुभ अंक  2 4 5 और 9 

Advertisement

शुभ रंग : चेरी कलर 

आज का उपाय :  भक्त शिरोमणि अतिबलशाली महावीर हनुमानजी की पूजा वंदना करें.ओम् अं अंगारकाय नमः का जाप करें.बहस में न पड़ें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement