आज 01 सितंबर 2022 का कर्क राशिफल: करियर व्यापार में होंगे सफल, आज करें इस रंग का इस्तेमाल

Kark Rashifal 01 september 2022: जिम्मेदारों का सानिध्य बनाए रखें. तर्क बहस विवाद की स्थिति से बचें. व्यक्तिगत उपलब्धियां संवरेगी. संबंधियों एवं परिजनों से तालमेल बनाकर आगे बढ़ें. प्रबंधन और पैतृक पक्ष सहयोगी रहेगा. पदोन्नति स्थानांतरण संभव है. भौतिक वस्तुओं पर फोकस रहेगा. संसाधन में वृद्धि होगी. घर से करीबी बढ़ेगी. लोगों को स्थिति स्पष्ट करने से बचें. व्यक्तिगत विषयों में सहज रहें. बड़ों की सुनें.

Advertisement
(Cancer Horoscope): कर्क राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? (Cancer Horoscope): कर्क राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:30 AM IST

Cancer/Kark rashi, Aaj Ka Rashifal- जिम्मेदारों का सानिध्य बनाए रखें. तर्क बहस विवाद की स्थिति से बचें. व्यक्तिगत उपलब्धियां संवरेगी. संबंधियों एवं परिजनों से तालमेल बनाकर आगे बढ़ें. प्रबंधन और पैतृक पक्ष सहयोगी रहेगा. पदोन्नति स्थानांतरण संभव है. भौतिक वस्तुओं पर फोकस रहेगा. संसाधन में वृद्धि होगी. घर से करीबी बढ़ेगी. लोगों को स्थिति स्पष्ट करने से बचें. व्यक्तिगत विषयों में सहज रहें. बड़ों की सुनें. भवन वाहन की प्राप्ति होगी. भावावेश में न आएं. करियर व्यापार में सफल होंगे.

Advertisement

धनलाभ- स्वयं के प्रयासों से लाभ संवारेंगे. कामकाज अच्छा रहेगा. बड़प्पन की सोच रखें. चतुराई बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत विषयों पर फोकस बढ़ाएंगे. जिम्मेदारों और वरिष्ठों की सुनेंगे. वाणिज्यिक कार्यों में तेजी दिखाएंगे. योजनाएं गति लेंगी. नियम कानून बनाए रखेंगे. अनुभव का लाभ उठाएंगे. प्रतिभा प्रदर्शन में सुधार होगा. भावनात्मकता पर अंकुश रखें. जिद छोडें. कर्मठ बनें.

प्रेम मैत्री- घर परिवार में सामान्य स्थिति बनी रहेगी. अपनों से सामंजस्य बढ़ेगा. भावनात्मक विषयों में धैर्य दिखाएं. भेंटवार्ता में पहल से बचें. प्रियजन की इच्छा का सम्मान करें. धर्म और बड़प्पन बनाए रखें. संबंधियों को समय दें. रिश्तों में सुधार होगा. विश्वास बनाए रखेंगे. मित्रों से भेंट होगी. प्रेम स्नेह बढ़ेगा.

स्वास्थ्य मनोबल- स्वयं पर फोकस रहेगा. स्वास्थ्य जांच नियमित बनाए रखें. मितभाषी रहें. मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा. भौतिकवादी सोच रहेगी. अतिउत्साह से बचें. भ्रम की स्थिति से दूर रहें.

Advertisement

शुभ अंक : 1 2 3 और 7

शुभ रंग : आम्र के समान

आज का उपाय : भगवान विष्णु और महालक्ष्मीजी की पूजा करें. पूरुषसूक्त और श्रीसूक्त का पाठ श्रवण करें. स्वर्णादि पीली वस्तुओं और फलों का दान व प्रयोग बढ़ाएं. अहंकार से बचें.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement