मेष- आर्थिक क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ेंगे. श्रेष्ठ वाणिज्यिक प्रयास बनाए रखेंगे. कीमती भेंट मिल सकती है. सृजनात्मक पक्ष पर फोकस बनाए रखें. लाभ और प्रभाव बेहतर बनाए रहेंगे. निसंकोच आगे बने रहेंगे.
वृषभ- खर्च पर नियंत्रण कठिन रहेगा. आर्थिक मामले सामान्य रहेंगे. प्रबंधनं पर ध्यान देंगे. दूर देश के मामलों में सक्रियता रहेगी. करियर पूर्ववत् रहेगा. लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएं. स्वस्थ प्रतियोगिता बनाए रखें.
मिथुन- आर्थिक प्रबंधन के प्रयास पक्ष में बनेंगे. धन लाभ एवं संवार बेहतर रहेगा. उद्यमियों के लिए अवसर बढ़ेंगे. भेंटवार्ता संवाद में प्रभावी रहेंगे. व्यवस्था को मजबूती देंगे. लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएंगे. आर्थिक बल पाएगी.
कर्क- धर्म और कर्म का संयोग इच्छित सफलताएं दिलाएगा. आर्थिक लाभ में वृद्धि होगी. आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा.यश व सम्मान बढ़ेगा. बचत के लिए अनुकूल वातावरण से उत्साहित रहेंगे.
सिंह- दीर्घकालिक योजनाओं का लाभ उठाएंगे. इच्छित परिणाम उत्साहित रखेंगे. जीत का प्रयास रहेगा. टीम वर्क बढ़ाएंगे. संपर्कों का लाभ मिलेगा. बड़प्पन बना रहेगा. अनुबंधों में तेजी लाएंगे. अच्छे लाभ की संभावना बढ़ेगी.
कन्या- करीबियों की सीख सलाह से कार्य करेंगे. खर्च और बजट पर ध्यान दें. बचत व वित्तीय अनुकूलन पर जोर देंगे. चर्चा में जल्दबाजी न दिखाएं. धूर्तों से सावधानी बरतें. प्रबंधन की अवहेलना से बचें. विषय लंबित नहीं रहने दें.
तुला- साझा प्रयासों में सकारात्मकता बनी रहेगी. भूमि भवन के मामलों में गति आएगी. आय-व्यय के संतुलन पर जोर रहेगा. टीमभावना बनाए रखेंगे. कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. पहल करने की सोच रहेगी.
वृश्चिक- सजगता सहजता से आगे बढ़ते रहेंगे. निरंतरता व तर्कशीलता बनाए रखेंगे. उधार के लेनदेन में न पडें. बड़ों से तालमेल रखेंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. परिश्रम का भाव रखेंगे. स्मार्ट वर्किंग बनाए रखें.
धनु- चहुंओर शुभतावर्धक वातावरण रहेगा. सभी क्षेत्रों में अच्छा करेंगे. आर्थिक कार्या को आगे बढ़ाएंगे. व्यवस्था पर जोर देंगे. कार्यगति बेहतर बनी रहेगी. वरिष्ठों और अधिकारियों से भेंट होगी. रचनात्मक बने रहेंगे.
मकर- अधिकारियों से भेंट होगी. शासन सत्ता और प्रबंधन पर ध्यान देंगे. भवन वाहन के मामले बनेंगे. जिद अहंकार से बचें. भौतिक वस्तुओं में रुचि लेंगे. आर्थिक लाभ का प्रतिशत अच्छा रहेगा. नीति नियमों का पालन करेंगे.
कुंभ- महत्वपूर्ण आर्थिक एवं वाणिज्यिक मामले गति लेंगे. वरिष्ठों को साथ लेकर चलेंगे. संसाधनों पर ध्यान देंगे. परिस्थितियों पर नियंत्रण बढ़ेगा. धनधान्य में वृद्धि होगी. उधार से बचेंगे. महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त करेंगे.
मीन- आर्थिक अवसरों का लाभ उठाएंगे. धनधान्य और मान सम्मान में वृद्धि होगी. परंपरागत योजनाएं आगे बढ़ेंगी. वरिष्ठों से भेंट होंगी. संपत्ति के मामले पक्ष में बनेंगे. रचनात्मक सोच रखेंगे.
अरुणेश कुमार शर्मा