Arthik Rashifal 25 June: मकर वाले आज के दिन लेनदेन में स्पष्टता बढ़ाएं, जानें कैसा रहेगा अन्य राशियों का हाल

Arthik Rashifal 25 June 2025: वित्त संबंधों कार्यों में सावधानी बनाए रहें. बजट के अनुसार आगे बढ़ें. स्थितियां सामान्य रहेंगी. सुनी सुनाई बातों पर भरोसा न करें. परिस्थितियों पर नियंत्रण बनाए रखें. श्रमशील रहेंगे. विवाद से बचें.

Advertisement
आज का आर्थिक राशिफल आज का आर्थिक राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

मेष - विविध मामलों में सहजता बनी रहेगी. सुखकर सूचनाएं प्राप्त होंगी. विरोधी शांत बने रहेंगे. प्रभावशीलता बनी रहेगी. करीबियों का साथ सहयोग मिलेगा. लाभ अपेक्षा से बेहतर बनाए रहेंगे.

वृष - बचत में रुचि रहेगी. संग्रह संरक्षण पर ध्यान देंगे. कामकाजी अनुबंध सुधार पाएंगे. आर्थिक पक्ष को मजबूती मिलेगी. धन संपदा के मामले बेहतर बनेंगे. रहन सहन में भव्यता रहेगी. कीमती भेंट मिल सकती है.

Advertisement

मिथुन - वित्तीय प्रस्तावों से उत्साहित रहेंगे. लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. सकारात्मकता बढ़त पर रहेगी. लोकप्रियता का ग्राफ चढ़ेगा. योजनाएं आकार लेंगी. श्रेष्ठजनों से भेंट होगी. साख और ख्याति बढ़ेगी. बचत बनाए रखेंगे.

कर्क - नीति नियम बनाए रखेंगे. आर्थिक लाभ के प्रति सजग होंगे. शत्रुओं से सावधान रहेंगे. बजट बनाकर आगे बढ़ेंगे. वरिष्ठों सलाह से चलेंगे. जरूरी निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें. धूर्त की बातों में न आएं.

सिंह - विविधि प्रयासों में आगे रहेंगे. चहुंओर शुभता रहेगी. महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी दिखाएंगे. उपलब्धियां बढ़ेंगी. उल्लेखनीय मामले बनेंगे. इच्छित कार्य पूरे करेंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. लेनदेन में बेहतर रहेंगे. तेजी से आगे बढ़ेंगे.

कन्या - आर्थिक गतिविधियों में सक्रियता बढ़ेगी. व्यावसायिक संबंध संवरेंगे. आकर्षक प्रस्ताव व समर्थन पाएंगे. योजनाओं में गति आएगी. सम्मान बनाए रखेंगे. पदोन्नति संभव है. सहयोग की भावना बढ़ेगी.

Advertisement

तुला - योजनाओं पर फोकस रखेंगे. आर्थिक पक्ष बेहतर रहेगा. विभिन्न लंबित विषयों में गति आएगी. भेंट चर्चाओं में सफल होंगे. इच्छित परिणाम बनेंगे. अनुकूलता बढ़त पर रहेगी. कार्यों में सक्रियता दिखाएंगे.

वृश्चिक  - वित्तीय मामलों में प्रबंधकीय पक्ष संवारें. सतर्कता बनाए रहें. नीति नियम का पालन रखेंगे. तैयारी से आगे बढ़ेंगे. रुटीन बेहतर रखेंगे. व्यवस्था पर भरोसा रखेंगे. लेनदेन में सावधानी रखें. भ्रम व बहकावे में न आएं.

धनु - सहकारिता बढ़ाएंगे. भूमि भवन के मामले सधेंगे. स्थायित्व को बल मिलेगा. धन संपत्ति में बढ़त रहेगी. साझीदारी के प्रयासों को गति देंगे. नेतृत्व क्षमता का लाभ उठाएंगे. जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे.

मकर - वित्त संबंधों कार्यों में सावधानी बनाए रहें. बजट के अनुसार आगे बढ़ें. लेनदेन में स्पष्टता बढ़ाएं. स्थितियां सामान्य रहेंगी. सुनी सुनाई बातों पर भरोसा न करें. परिस्थितियों पर नियंत्रण बनाए रखें. श्रमशील रहेंगे. विवाद से बचें.

कुंभ - आर्थिक गतिविधि सकारात्मक रहेंगी. बचत का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. सभी क्षेत्रों में लाभ बना रहेगा. तेजी से लक्ष्य पाने की सोच रखेंगे. परिस्थितियों पर नियंत्रण बढे़गा. अति उत्साह से बचें. साथियों पे भरोसा बना रहेगा.

मीन - आर्थिक पक्ष संवार पर बना रहेगा. सरकारी मामलों में बेहतर रहेंगे. जल्दबाजी न दिखाएं. प्रबंधकीय प्रदर्शन संवरेगा. भवन वाहन की खरीदी में रुचि रख सकते हैं. व्यवस्था पर जोर देंगे. विभिन्न कार्यों की सूची बनाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement