Arthik Rashifal 24 July 2025: मिथुन राशि वालों के धनधान्य के मामले सवरेंगे, जानें अन्य राशियों का हाल

Arthik Rashifal 24 July 2025: पूंजीगत मामलों में बचत पर बल रहेगा. वित्तीय प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा. कामकाज में सक्रियता रखेंगे. परिचितों से आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. धनधान्य के मामले संवरेंगे. पैतृक गतिविधियों में तेजी रखेंगे.

Advertisement
आज का आर्थिक राशिफल आज का आर्थिक राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

मेष - आर्थिक लक्ष्य साधने पर जोर रहेगा. अनुबंधों में सुधार आएगा. पद प्रभाव एवं प्रतिष्ठा बनाए रहेंगे. कामकाजी मामलों की गोपनीयता भंग करने से बचें. पारिवारिक व्यवसाय पर ध्यान देंगे.

वृष -  सबके भरोसे पर खरे उतरेंगे. अधिकारियों से भेंट मुलाकात होगी. लाभ प्रतिशत बेहतर रहेगा. उत्साह से आगे बढ़ेंगे. प्रतिभा प्रदर्शन बेहतर बना रहेगा. शुभ सूचनाओं की प्राप्ति होगी. लक्ष्यों को पूरा करने कोशिश बढ़ाएंगे.

Advertisement

मिथुन - पूंजीगत मामलों में बचत पर बल रहेगा. वित्तीय प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा. कामकाज में सक्रियता रखेंगे. परिचितों से आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. धनधान्य के मामले संवरेंगे. पैतृक गतिविधियों में तेजी रखेंगे.

कर्क - लक्ष्य पर नजर रहेगी. तेजी से कार्य बनेंगे. नीति नियमों का पालन करेंगे. लाभ और बचत संवार पर रहेंग. आर्थिक मामलों धैर्य दिखाएंगे. निर्णय लेने में उत्साह दिखाएंगे. योजनाओं में गति रखेंगे.

सिंह - आर्थिक मामलों में सजग रहें. नियमों का पालन करें. रुटीन बनाए रखेंगे. व्यवस्था पर जोर देंगे. भौतिक सुविधा संसाधन बढ़ाएंगे. उधार के लेनदेन से बचेंगे. अनुबंधों में लापरवाही नहीं दिखाएंगे. उधार से बचेंगे.

कन्या - पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. साझीदारी की भावना रखेंगे. कारोबारी प्रयास पक्ष में बनेंगे. वित्त प्रबंधन को बल मिलेगा. अधिकारियों का समर्थन बना रहेगा. भेंटवार्ता सफल होगी. रुके मामलों में सक्रियता आएगी.

Advertisement

तुला - महत्वपूर्ण मामलों में सक्रियता बनाए रहेंगे. धन धान्य के कार्य प्रभावशाली रहेंगे. संबंधों का लाभ उठाएंगे. लाभ के अवसर बढ़ेंगे. परिस्थितियां सकारात्मक रहेंगी. योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. पैतृक पक्ष बेहतर होगा.

वृश्चिक - विभिन्न क्षेत्रों में उम्दा प्रदर्शन रहेगा. वित्तीय लाभ में वृद्धि होगी. विविध प्रयास संवारेंगे. जोखिम लेने का भाव बना रहेगा. दीर्घकालिक योजनाओं गति देंगे. अनुबंधों को आगे बढ़ाएंगे. परिस्थितियां सुखकर रहेंगी.

धनु - आर्थिक विषयों में ढिलाई न दिखाएं. परिस्थितियां प्रभावित रह सकती हैं. खर्च बढ़ा रह सकता है. संग्रह पर जोर बढ़ाएं. सीख सलाह को अनदेखा न करें. भेंट में सतर्कता रखें. लाभ पूर्ववत् रहेगा.

मकर - पेशेवर आकर्षक प्रस्ताव पाएंगे. चहुंओर तेजी व सकारात्मकता बनी रहेगी. उद्योग व्यापार में अनुकूलता बढ़ेगी. जिम्मेदार सहयोगी रहेंगे. लोगों का भरोसा जीतेंगे. शुभकार्यों को बढ़ावा देंगे. रुटीन बेहतर बनाए रखेंगे.

कुंभ - आर्थिक लेनदेन में भूलचूक न करें. वित्तीय मामलों में सुरक्षा व्यवस्था पर जोर दें. लापरवाही से नुकसान की आशंका है. खर्च पर नियंत्रण रखें. महत्वपूर्ण मामलों में निरंतरता बढ़ाएं. अनुशासन अनुपालन से आगे बढ़ें.

मीन - आर्थिक पक्ष उछाल पर रहेगा. पेशेवर संवाद बल पाएंगे. साहस से कार्य बनाएंगे. विभिन्न मामलों में उत्साह दिखाएंगे. साथियों में सहकार बना रहेगा. जोखिम लेने का भाव रहेगा. प्रतिस्पर्धा बढ़ाएंगे. विविध परिणाम पक्ष में बनेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement