Arthik Rashifal 18 अप्रैल 2025: शुक्रवार के दिन सिंह वाले आर्थिक मामलों में शुभता, जानें अन्य राशियों का हाल

Arthik Rashifal april 2025: आर्थिक मामलों में शुभता का संचार रहेगा. बचत व आय पर फोकस रखेंगे. अन्य की बातों में नहीं आएंगे. साहस सक्रियता रखेंगे. बैंकिंग कार्यों से जुडेंगे. बड़ों व अनुभवियों से राय लेंगे.

Advertisement
Economic horoscope: How will the day be for your zodiac sign on the economic front? Economic horoscope: How will the day be for your zodiac sign on the economic front?

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

मेष - अच्छे समय का लाभ उठाएं. इच्छित उपलब्धियां बनेंगीं. चहुंओर सफलता पाएंगे. वाणिज्यिक अवसरों का लाभ लेंगे. स्थितियां बेहतर होंगी. साहस पराक्रम रखेंगे. आय एवं बचत की स्थिति अच्छी रहेगी.

वृष - आर्थिक पक्ष पर फोकस बनाए रखें. विविध विषयों में पहल करने से बचें. व्यक्तिगत खर्च पर नियंत्रण रखें. संवेदनशीलता व सावधानी से आगे बढ़ेंगे. अप्रत्याशित परिणाम बन सकते हैं.

Advertisement

मिथुन - नीति नियमों पर फोकस रखेंगे. भूमि भवन और धन संपत्ति से जुड़े कार्यों में गति बनी रहेगी. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. जिद और अंहकार से बचें. जरूरी कार्य जल्द पूरे करें. साझेदारी के मामले बेहतर रहेंगे.

कर्क - सामूहिक कार्यों से जुड़ेगे. सजगता सतर्कता से काम लेंगे. आर्थिक खर्च व निवेश के प्रयास बढ़ सकते हैं. बजट से चलने की कोशिश रखें. पेशेवर मामलों में गति आएगी. आर्थिक मामलों में स्पष्टता बनाए रहें.

सिंह - आर्थिक मामलों में शुभता का संचार रहेगा. बचत व आय पर फोकस रखेंगे. अन्य की बातों में नहीं आएंगे. साहस सक्रियता रखेंगे. बैंकिंग कार्यों से जुडेंगे. बड़ों व अनुभवियों से राय लेंगे.

कन्या - भवन वाहन की प्राप्ति संभव है. व्यवस्था पर नियंत्रण रहेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. व्यक्तिगत विषयों पर फोकस बढ़ाएंगे. वरिष्ठों की सुनेंगे. नियम कानून बनाए रखेंगे. अनुभव का लाभ उठाएंगे.

Advertisement

तुला -  वाणिज्यिक लाभ संवारेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने का प्रयास बनाए रखेंगे. सहकारी एवं आर्थिक लक्ष्यों को पूरा करने पर जोर रहेगा. संबंधों का लाभ उठाएंगे. शुभ सूचनाएं मिलेंगी. फोकस बनाए रखेंगे.

वृश्चिक  -  सुख वैभव में वृदिध होगी. आर्थिक एवं वाणिज्यिक प्रबंधन संवारेंगे. अनुकूलता का प्रतिशत ऊर्जा रहेगा. परंपरागत व्यवसाय पर ध्यान देंगे. शुभ प्रस्तावों में वृद्धि होगी. जीत पर जोर रहेगा. बैंकिंग में रुचि बढ़ेगी. संपत्ति के मामले सधेंगे.

धनु - धनधान्य में वृद्धि होगी. उल्लेखनीय प्रदर्शन बनाए रखेंगे. महत्वपूर्ण लक्ष्य हासिल करेंगे. शुभ कार्य गति लेंगे. नवीनता व भव्यता बढ़ेगी. प्रयासों में गति आएगी. वित्तीय मामलों में सक्रियता व सामंजस्य रखेंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.

मकर -  उधार के लेनदेन से बचें. वाणिज्यिक विषयों में ढिलाई न दिखाएं. न्यायिक वार्ता पर नियंत्रण बढ़ाए रखें. व्यवस्थागत मामलों पर फोकस बढ़ाएं. अतिउत्साह से बचें. जोखिमपूर्ण प्रयासों को टालें. जल्दबाजी नहीं दिखाएं.

कुंभ - महत्वपूर्ण विषयों में रुचि रखेंगे. आर्थिक उन्नति के पथ पर बढ़त रहेगी. विविध हितों को साधने में सफल होंगे. योजनाओं में गति  आएगी. महत्वपूर्ण मामलों में सामंजस्यता बढ़ाएंगे. पहल करने का भाव रहेगा.

मीन - आर्थिक पक्ष संवार पर रहेगा. प्रबंधकीय क्षमता पर जोर बनाए रखेंगे. साख में वृद्धि होगी. समकक्षों में परस्पर सामंजस्यता बढ़ेगी. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. अप्रत्याशित लाभ बनेंगे. परंपरागत क्षेत्र में बेहतर रहेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement