Arthik Rashifal 09 June: धनु राशि वाले लेनदेन में रहें सावधान, जानिए अन्य राशियों का हाल

Arthik Rashifal 09 June 2025: धनु राशि वालों के लिए खर्च पर अंकुश बढ़ाने और बजट की अनदेखी से बचने का समय है. आर्थिक मामलों में सजगता बनाए रहें. लेनदेन पर ध्यान दें. लिखापढ़ी में चूक न करें. अनुबंधों में स्पष्टता रखें. आत्मविश्वास बनाए रहें. व्यवस्था पर जोर दें.

Advertisement
आज का आर्थिक राशिफल आज का आर्थिक राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

मेष - साझा सहयोग बना रहेगा. तार्किकता व स्पष्टता पर जोर बढ़ाएं. जिम्मेदारों से भेंट मुलाकात होगी. दबावपूर्ण स्थिति बनी रह सकती है. बड़ा सोचें. अनुशासन से आगे बढ़ें. भेंट में सतर्कता रखें. निरंतरता पर जोर बढ़ाएं.

वृष - लाभ प्रतिशत उूंचा बना रहेगा. चर्चा में गंभीरता बनाए रखेंगे. उचित एवं आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. लाभ में वृद्धि होगी. परिणाम बेहतर बना रहेगा. सबको साथ लेकर चलेंगे. निर्णय क्षमता में वृद्धि होगी.

Advertisement

मिथुन - खर्च पर नियंत्रण बनाए रखें. कार्यक्षमता एवं समय प्रबंधन संवारें. आर्थिक लेनदेन में संकोच रह सकता है. विरोधियों की सक्रियता बनी रहेगी. अनुभवियों का साथ पाएंगे. वरिष्ठजन प्रसन्न रहेंगे. उधार के लेनदेन को टालें.

कर्क - आर्थिक उत्कर्ष के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा. वाणिज्यिक मामलों में तेजी बनी रहेगी. वित्तीय कार्यां से जुड़ाव बनाए रखेंगे. प्रलोभन में नहीं आएंगे. जोखिम उठाने का भाव रहेगा. लाभ संवार पाएगा. प्रभाव बढ़त पर बना रहेगा.

सिंह - कार्यक्षेत्र में जिद व जल्दबाजी न दिखाएं. आवश्यक कार्यां पर फोकस बढ़ाएं. साहस पराक्रम से जगह बनाए रखें. सकारात्मक परिस्थितियों का लाभ उठाएं. प्रभाव प्रतिष्ठा और प्रबंधन बने रहेंगे. कामकाजी व्यवस्था को बल देंगे.
धन संपत्ति- अतिभावुकता में निर्णय लेने की चूक से बचें. हड़बड़ी में कार्य प्रभावित हो सकते हैं. आर्थिक विषय प्रभावी बने रहेंगे. परंपरागत व्यवसाय स्थापित करने की सोच रखेंगे. विविध प्रयासों को पूरा करेंगे. सहजता बनाए रहें.

Advertisement

कन्या - विविध आर्थिक प्रयास पक्ष में बनेंगे. सकारात्मकता बल पाएगी. विविध मामले पक्ष में रहेंगे. लाभ संवार पर रहेगा. भरोसे पर खरे उतरेंगे. भेंटवार्ता को उचित दिशा में बनाए रखने में सफल रहेंगे. शुभ सूचनाएं प्राप्त होंगी. सुविधाओं में वृद्धि होगी.

तुला - आर्थिक समृद्धि से जुड़े प्रयासों में सक्रियता बढ़ाएंगे. धनधान्य के मामलों में पहल बनाए रखेंगे. पैतृक गतिविधियों में तेजी रखेंगे. संग्रह संरक्षण के प्रयासों में वृदिध होगी. बड़प्पन से काम लेंगे.

वृश्चिक - इच्छित लाभ से उत्साह बढ़ेगा. जीवन स्तर संवार पर रहेगा. आर्थिक मामलों धैर्य दिखाएंगे. जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचेंगे. जिम्मेदारी बखूबी उठाएंगे. परस्पर सहयोग बना रहेगा. दीर्घकालिक योजनाएं रखेंगे. हितकारी वातावरण बना रहेगा.

धनु - खर्च पर अंकुश बढ़ाने और बजट की अनदेखी से बचने का समय है. आर्थिक मामलों में सजगता बनाए रहें. लेनदेन पर ध्यान दें. लिखापढ़ी में चूक न करें. अनुबंधों में स्पष्टता रखें. आत्मविश्वास बनाए रहें. व्यवस्था पर जोर दें.

मकर - आर्थिक विषयों में पहल व फोकस बढ़ाएंगे. प्रबंधकीय एवं पैतृक मामलों में बेहतर रहेंगे. लंबित कार्यां में सक्रियता आएगी. सकारात्मकता बढ़त पर रहेगी. सभी का साथ सहयोग बना रहेगा. लाभ एवं प्रभाव संवारने में आगे रहेंगे. स्पर्धा बनाए रखेंगे.

कुंभ - लाभ के अवसर बढ़ेंगे. अधिकारियों का समर्थन रहेगा. सहज उपलब्धियां प्राप्त करेंगे. प्रतिस्पर्धा व रुटीन का ध्यान रखेंगे. बड़ों का सानिध्य रखेंगे. व्यवस्था का लाभ उठाएंगे. उन्नति और विकास की राह बढ़त रहेगी. भेंटवार्ता में सक्रियता दिखाएंगे.

Advertisement

मीन - प्रतिभा व क्षमता से ज्यादा जोखिम लेने से बचें. महत्वपूर्ण मामले पक्ष में रहेंगे. चर्चाओें में प्रभावी रहेंगे. दीर्घकालिक योजनाओं गति देंगे. अपनों का सहयोग पाएंगे. स्मार्ट वर्किंग पर बल देंगे. अनुबंधों को आगे बढ़ाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement