मेष टैरो राशिफल 30 August 2022: मनपसंद नौकरी मिलने की है उम्मीद, पार्टनर से सुधरेंगे संबंध

30 August 2022 Aries Tarot Horoscope (मेष टैरो राशिफल, 30 अगस्त 2022) Today: विदेशी डील पूरी हो सकती है साथ ही वहाँ से लाभ के अवसर भी मिलेंगे। नौकरी की तलाश में लोगों को मनपसंद नौकरी मिल सकती है।आज का समय चुनौतीपूर्ण रहेगा, लेकिन आप पीछे नहीं हटेंगे और हर मुश्किल का सामना निडर होकर करेंगे तो जीत निश्चित है।

Advertisement
मेष टैरो राशिफल 30 August 2022: मेष टैरो राशिफल 30 August 2022:

भावना शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:10 AM IST

मेष: King of cups

कार्यक्षेत्र

आज कार्यक्षेत्र में स्थितियाँ आपके लिए एक नया मोड़ ला सकती है।उच्च अधिकारी आपके काम से संतुष्ट रहेंगे ।सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा।आप ऑफ़िस में ज़्यादा गुस्सा करना आप पर हाई भारी पड़ सकता है। विदेशी डील पूरी हो सकती है साथ ही वहाँ से लाभ के अवसर भी मिलेंगे। नौकरी की तलाश में लोगों को मनपसंद नौकरी मिल सकती है।आज का समय चुनौतीपूर्ण रहेगा, लेकिन आप पीछे नहीं हटेंगे और हर मुश्किल का सामना निडर होकर करेंगे तो जीत निश्चित है।

Advertisement

आर्थिक

विदेश से जुड़ा कोई काम आज फ़ायदा दे सकता है। नौकरीपेशा लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। आमदनी बढ़ने से आप बचत करने में सफल रहेंगे।निवेश करना आज लाभदायक रहेगा। नई योजनाओं और अच्छी रणनीति से आज धन अर्जित हो सकता है ।

पारिवारिक

परिवार के बीच में छोटी बातों पर कहा सुनी हो सकती है इसलिए जरूरी है कि आप अपने शब्दों पर नियंत्रण जरूर रखें। आज छोटी बातों को नज़रंदाज़ कर दें ।घर के बड़े बुजुर्गों को इज़्ज़त दें और उनकी सलाह पर अमल करें।आज घर के रख रखाव व साफ़ सफ़ाई को लेकर विवाद उठ सकता है ।

प्रेम सम्बंध

अविवाहित जातकों के लिए आज अच्छे रिश्ते मिल सकते है। लव पार्टनर के साथ खुशनुमा संबंध रहेंगे।आज पार्टनर की वजह से जीवन में खुशियां बनी रहेंगी।जीवनसाथी के साथी बैठकर निवेश जैसे विषयों पर बातचीत हो सकती है ।

Advertisement

स्वास्थ्य

आज बीमारियां आपसे दूर होंगी। आज शाम के समय पैरों में सूजन की शिकायत रह सकती है ।जीवनसाथी के स्वास्थ्य में परिवर्तन दिखाई देगा। छोटी-मोटी बीमारियों से निजात मिलेगी। अगर कोई मानसिक तनाव है तो आज घर में संध्याकाल के समय कपूर जलाएँ साथ ही पैरों को नामक के पानी से साफ़ करें ।

उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें

शुभ रंग: सुनहरी

शुभ: अंक:5
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement