मेष (Aries):-
Cards:- Six of swords
व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में संतुलन कायम नहीं कर पा रहे है. मानसिक तनाव बढ़ सकता है. करीबी व्यक्ति की सलाह पर कुछ समय के लिए किसी नए शांत स्थान पर जाने का विचार कर सकते है. कार्य के सिलसिले में कुछ यात्राएं कर सकते हैं. जीवन में चल रही उथल पुथल से खुद को असहाय महसूस न करें. समय के साथ अच्छे बदलाव नजर आने लगेंगे. जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें. किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय मै परिजनों से विचार विमर्श जरूर करें. परिवार में चल रहा विवाद आहत कर सकता हैं.
कार्य क्षेत्र में कुछ बदलाव आ सकते हैं. ये बाद कुछ कार्यों को काफी प्रभावित कर सकते है. कुछ लोगों की निजी जिंदगी भी इस बदलाव से अछूती नहीं रहेंगी. सही समय पर निर्णय न लेने की वजह से व्यवसाय में काफी नुकसान हो सकता हैं. किसी आर्थिक सलाहकार की मदद से व्यवसाय को सही करने का प्रयास करें.
कार्य क्षेत्र में किसी वजह से कार्य रुके हुए है. जिससे कार्य की सफलता प्रभावित हो सकती है. प्रेम प्रसंग को लेकर गोपनीयता बनाए रखें. समय की प्रतिकूलता कार्यों को नकारात्मकता की तरफ मोड़ सकती है. सावधान और सजग रहें. दिमाग को ठंडा रखें. खाली समय में आध्यात्मिक पुस्तकें पढ़ सकते है. कुछ नए रुचि के कार्य करना इस समय बेहतर रहेंगे.
स्वास्थ्य: जीवनसाथी की खराब तबियत मानसिक तनाव बढ़ा सकती है. दिनचर्या को नियमित करें.
आर्थिक स्थिति: खर्चों की अधिकता के चलते किसी को दिया हुआ उधार वापस मांग सकते है.
रिश्ते: परिजनों से अनबन हो सकती है. अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें. व्यर्थ के विवाद से बचने की कोशिश करें.
दिशा भटनागर