आज 4 जून 2025 का मेष राशिफल (Aries Horoscope): बुधवार के दिन मेष वालों नौकरी के प्रयास गति लेंगे, करें ये खास उपाय

Mesh Rashifal 4 june 2025: कामकाज में सतर्कता बनाए रहेंगे. नियम अनुशासन को बढ़ावा देंगे. सूझबूझ और सजगता से काम लेंगे. वातावरण में अनुकूलता रहेगी. खर्च व निवेश पर अंकुश रखें. नौकरी के प्रयास गति लेंगे. जिम्मेदारी बढ़ाई जा सकती है. संबंधों में सहजता रखेंगे. पेशेवर एवं तार्किक विषय गति पाएंगे.

Advertisement
मेष राशिफल मेष राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

Aries/Mesh rashi, Aaj Ka Rashifal- श्रमशीलता और निरंतरता बनाए रहें. मेहनत से अधिकतर मामलों में अपेक्षित सफलता संभव है. कामकाज में सतर्कता बनाए रहेंगे. नियम अनुशासन को बढ़ावा देंगे. सूझबूझ और सजगता से काम लेंगे. वातावरण में अनुकूलता रहेगी. खर्च व निवेश पर अंकुश रखें. नौकरी के प्रयास गति लेंगे. जिम्मेदारी बढ़ाई जा सकती है. संबंधों में सहजता रखेंगे. पेशेवर एवं तार्किक विषय गति पाएंगे. सेवाक्षेत्र से जुड़े मामलों में गति आएगी. सहज सक्रियता बनाए रखेंगे.

Advertisement

नौकरी व्यवसाय- करियर कारोबार में इच्छित जगह पाने का दबाव बना रहेगा. पेशेवरता को बल मिलेगा. भ्रम बहकावे में नहीं आएं. सेवाभावना को बल मिलेगा. सहकर्मियों का विश्वास जीतें. परिस्थितियां सकारात्मक बनी रहेंगी.

धन संपत्ति- वित्तीय गतिविधियों में सजगता बरतेंगे. उधार के व्यवहार से बचेंगे. रुटीन बेहतर बनाए रखेंगे. अपरिचितों पर जल्द भरोसा नहीं करें. समकक्षों का साथ विश्वास बढ़ाएं. व्यवस्था में भरोसा रखें. नियमों का पालन बनाए रखेंगे.

प्रेम मैत्री- मन के मामलों में सतर्कता व सहजता रहेगी. अपनों के लिए समय निकालेंगे. प्रियजनों की उम्मीदों के अनुरूप रहेंगे. प्रेमभाव बनाए रखेंगे. परस्पर संवाद संचार बेहतर रहेगा. उतावली व दिखावे से बचेंगे. रिश्तों के प्रति गंभीरता दिखाएंगे. अन्य की भावनाओं का आदर करेंगे. भेंट के अवसर बनेंगे.
 
स्वास्थ्य मनोबल- भेंट चर्चा में सतर्क रहेंगे. मौसमी सावधानी बरतेंगे. योजनागत प्रयासों में तेजी लाएंगे. तर्कशीलता बढ़ाएं. प्रलोभन में आने सें बचें. सेहत पर ध्यान दें. जोखिम न लें.

Advertisement

शुभ अंक : 3 6 और 9

शुभ रंग : गेरुआ

आज का उपाय : ओम् गुं गुरुवे नमः का जाप करें. भगवान श्रीहरि विष्णु और देवी मां महालक्ष्मी की पूजा वंदना करें. स्मार्टनेस बनाए रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement