आज 10 अप्रैल 2022 का मेष राशिफल, चैत्र नवरात्रि नवमी आज, जल्दबाजी में निर्णय लेने की ना करें गलती, इन मामलों में रहें सतर्क

Mesh Rashifal 10 April 2022: मेष राशि के जातकों के भवन वाहन के मामले गति ले सकते हैं. महत्वपूर्ण कार्यों में सक्रियता बनाए रखेंगे. संपर्क संवाद में सहज रहेंगे. आर्थिक लाभ बना रहेगा. सहनशीलता बढ़ाएं. विनम्रता से काम लें. घरेलू मामलों में बड़प्पन रखेंगे. समय प्रबंधन संवरेगा. जिद से बचें. स्मार्ट वर्क बढ़ाएं. बड़ों की सलाह को सम्मान दें. भावुकता से बचें. खर्च पर नियंत्रण रखें.

Advertisement
chaitra navratri 2022 navami tithi: जानें कैसा रहेगा मेष राशि वालों का आज का दिन chaitra navratri 2022 navami tithi: जानें कैसा रहेगा मेष राशि वालों का आज का दिन

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:12 AM IST

मेष- करियर व्यापार उम्मीद के अनुरूप बना रहेगा. भविष्य की योजनाओं पर ध्यान देंगे. भवन वाहन के मामले गति ले सकते हैं. महत्वपूर्ण कार्यों में सक्रियता बनाए रखेंगे. संपर्क संवाद में सहज रहेंगे. आर्थिक लाभ बना रहेगा. सहनशीलता बढ़ाएं. विनम्रता से काम लें. घरेलू मामलों में बड़प्पन रखेंगे. समय प्रबंधन संवरेगा. जिद से बचें. स्मार्ट वर्क बढ़ाएं. बड़ों की सलाह को सम्मान दें. भावुकता से बचें. खर्च पर नियंत्रण रखें.

Advertisement

धन लाभ -
सुख सुविधाओं पर ध्यान देंगे. जल्दबाजी में निर्णय न लें. प्रबंधन पर जोर रहेगा. कार्यक्षमता बेहतर बनी रहेगी. प्रदर्शन संवरेगा. अवसरों को भुनाएंगे. नियमों का सम्मान करेंगे. समकक्षों का सहयोग मिलेगा. लक्ष्य रखेंगे. अधिकारियों से भेंट होगी.

प्रेम मैत्री-
व्यक्तिगत विषयों में रुचि बढ़ेगी. त्याग और विश्वास को बल देंगे. सुख सौख्य बढ़ेगा. परिजनों की सलाह चलें. अपनों को सुखद आश्चर्य देंगे. भावनाओं पर नियंत्रण बढ़ाएं. भेंट के अवसर रहेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल-
बड़ा सोचें. उत्साह बढ़ेगा. स्वयं पर फोकस रखेंगे. स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे. कमजोरियोंं पर नियंत्रण रखेंगे. सतर्क रहें. खानपान संवारें. मितभाषी बने रहें.

शुभ अंक : 1 और 2

शुभ रंग : गहरा गुलाबी

आज का उपाय : देवी मां सि्द्धिदात्री की पूजा वंदना करें. यज्ञ एवं अन्य धार्मिक अयोजनों सें जुड़ें. कन्या भोज कराएं. शीघ्र प्रतिक्रिया से बचें.
 

Advertisement
ये भी पढ़ें:
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement