कुंभ (Aquarius):-
Cards:- The Tower
आसपास के वातावरण में धीरे-धीरे बदलाव आने से सोच में काफी परिवर्तन आ सकता है. उन बदलावों को अपने सोच और विचारों के साथ आत्मसात करने का प्रयास करें. इन बदलावों के साथ कुछ ऐसी स्थितियां भी समक्ष आ सकती हैं. जो बड़ी परेशानी में डाल सकती है. अपने निजी जीवन की बातों को किसी के भी साथ साझा ना करें. इससे जीवन की निजता खत्म हो सकती है. कुछ लोग ईर्ष्यावश निजी बातों को सार्वजनिक कर सकते है. तो यह बड़े अपमान की बात हो सकती है. पैसा कमाने की चाह इतनी बढ़ सकती है. इस समय इस बात पर जोर दे सकते हैं. कि यदि जीवन में काफी धन की प्राप्ति न हो. तो जीवन व्यर्थ हो जाएगा. इस स्थिति में सामने वाले के साथ मिलकर कुछ ऐसे कार्यों में शामिल होने हो सकते हैं. जो कि अनैतिक हो. ये भी संभव हैं, कि अभी सफलता के नशे में इतना चूर हो जाए. कि आगे आने वाले परेशानियों को अनदेखा कर रहे है. बाद में इन कार्यों का परिणाम स्थाई नहीं होंगी. इस बात को ध्यान रखें. संभव है, कि कुछ समय बाद उन कार्यों से जो बुरे प्रभाव सामने आ जाएं. अभी भी वक्त है, कि अपनी सोच में परिवर्तन लाएं. और साथ ही बुरी संगत और बुरे कार्यों से दूर रहे.
स्वास्थ्य: सही समय पर खान-पान और अच्छी नींद आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखेगी.
आर्थिक स्थिति: गलत कार्यों से कमाया गया धन प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकता है.
रिश्ते: जीवनसाथी के परिवार के लोगों के साथ बिगड़ते संबंधों का कारण परेशान आ सकते है.
दिशा भटनागर