आज 5 अगस्त 2025 का कुंभ राशिफल:आय के विविध स्त्रोत बन सकते हैं, लंबित धन प्राप्त हो सकता है

चर्चा संवाद में प्रभाव बनाये रहेंगे.पेशेवरों में संकोच दूर होगा.सक्रियता से काम लेंगे.संबंध सुधार पाएंगे.सबको साथ लेकर चलेंगे.प्रबंधन क्षमता बढ़त बनी रहेगी.रुटीन संवरेगा.अवरोध दूर होंगे.इच्छित परिणाम बनेंगे.प्रतिस्पर्धा का भाव रखेंगे.आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement
आज का कुंभ राशिफल आज का कुंभ राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

कुंभ  - चर्चा संवाद में प्रभाव बनाये रहेंगे.पेशेवरों में संकोच दूर होगा.सक्रियता से काम लेंगे.संबंध सुधार पाएंगे.सबको साथ लेकर चलेंगे.प्रबंधन क्षमता बढ़त बनी रहेगी.रुटीन संवरेगा.अवरोध दूर होंगे.इच्छित परिणाम बनेंगे.प्रतिस्पर्धा का भाव रखेंगे.आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त कर सकते हैं.सफलता की सीढ़ियां तेजी से चढेंगे.लाभ व्यापार बढ़ाने में सफल होंगे.चहुंओर श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.करियर कारोबार में तेजी रखेंगे.कार्यां को पूरा करने का प्रयास रखेंगे.आशंकाएं दूर होंगी.

Advertisement

नौकरी व्यवसाय-  लाभ की उच्च  संभावना बनी रहेगी.करियर कारोबार में सक्रियता बनाए रहेंगे.लेनदेन में प्रभावी होंगे.महत्वपूर्ण कार्यां को गति देंगे.कार्य विस्तार में रुचि लेंगे.करियर व्यवसाय उम्मीद से अच्छा रहेगा.

धन संपत्ति-  आय के विविध स्त्रोत बन सकते हैं.लंबित धन प्राप्त हो सकता है.उधारी वापस मिलने की संभावना है.व्यापार में आर्थिक अवसर बढ़ेंगे.लाभ वृद्धि और प्रभाव बढे़गा.उद्योग में सुधार बना रहेगा.
प्रेम मैत्री- भावनात्मक मामले हितकर होंगे.प्रदर्शन में उत्साहित रहेंगे.स्वजनों व प्रियजनों संग भ्रमण मनोरंजन पर जाएंगे.परिस्थितियों में अनुकूलन बना रहेगा.प्रियजन से भेंट के अवसर बढ़ेंगे.जरूरी बात कह पाएंगे.मन में उत्साह रहेगा.उचित अवसर पर बात रखेंगे.आकर्षण बढ़ेगा.

स्वास्थ्य मनोबल- गरिमा गोपनीयता बनाए रखेंगे.वरिष्ठों की सुनेंगे.प्रतिस्पर्धा रखेंगे.साथ सहयोग पाएंगे.सबका ख्याल रखेंगे.स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे.मनोबल उूंचा रहेगा.
शुभ अंक : 4  5 8 और 9 

शुभ रंग : गेहुंआ 

आज का उपाय :  भक्त शिरोमणि अतिबलशाली महावीर हनुमानजी की पूजा वंदना करें.विनम्रता बनाए रहें.जिद से बचें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement