आज 02 April 2025 का कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal): कुंभ वालों स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, संकीर्णता का त्याग करें

फोकस बनाए रहेंगे.व्यवहारिक पक्ष मजबूत रहेगा.वचन निभाएं.वरिष्ठों से सलाह लेंगे.रुटीन संवारेंगे.जीत का भाव बढ़ेगा.मनोबल बढ़ेगा.स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

Advertisement
Kumbh Rasshi Kumbh Rasshi

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:32 AM IST

कुंभ - निजी मामलों में प्रभाव बनाए रखेंगे. अनुभवियों की सीख सलाह से आगे बढें़े. वरिष्ठों का आदर सम्मान बनाए रखें. भवन वाहन के प्रयास संवरेंगे. आवश्यक कार्यां की सूची बनाएंगे. निजी विषयों में रुचि बढ़ेगी. जरूरतों पर फोकस रह सकता है. परिवारिक मामलों में सहजता से काम लेंगे. स्वजनों से करीबी बढ़ेगी. प्रतिक्रिया में धैर्य रखेंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. पसंदीदा भौतिक वस्तु की प्राप्ति हो सकती है. सुख सुविधाओं पर फोकस रहेगा. भावनात्मक संतुलन बढ़ाएंगे.

Advertisement

धन लाभ- प्रबंधन प्रशासन मजबूत बना रहेगा. अहंकार व भावावेश में न आएं. व्यक्तिगत विषयों में तेजी रखेंगे. सौदेबाजी व अनुबंध में स्मार्ट डिले की नीति अपनाएंगे. सोच विचारकर पहल करेंगे. मितभाषी बने रहें. व्यक्तिगत उपलब्धियों पर ध्यान रहेगा. कामकाज में बेहतर बने रहेंगे. प्रबंधन में बेहतर रहेंगे.खर्च निवेश में बजट पर ध्यान दें. योजना बनाकर कार्य करेंगे. व्यापार में शुभता रहेगी. वातावरण में अनुकूलन बना रहेगा.
प्रेम मैत्री- निजी मामलो में अपनों को अनदेखा न करें. संवाद पर जोर रखें. घरेलु मामलों में सहनशीलता रखें. करीबियों से मेलजोल बढ़ाएं. भावनात्मक विषयों पर ध्यान देंगे. प्रियजनों के मनोभावों को समझेंगे. स्वार्थ संकीर्णता का त्याग करें. परिजनों की समझाइश पर ध्यान दें. प्रेम स्नेह बना रहेगा.
स्वास्थ्य मनोबल- सामंजस्य बढ़ाएं. पारिवारिक गतिविधियां बढ़ेंगी. प्रदर्शन संवरेगा. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. सुबह जल्दी उठें.
शुभ अंक : 2 5 6 और 8  

Advertisement

शुभ रंग : हल्का हरा

आज का उपाय : मां के प्रखर स्वरूप देवी चंद्रघंटा की साधना आराधना करें. भगवान श्रीगणेश की पूजा वंदना करें. बड़ों का सानिध्य रखें. क्षमा भावना रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement