Mulank 9 Jyotish 05 May 2025 Numerology Prediction: जानिए कैसा बीतेगा आज मूलांक 9 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 9 Jyotish 05 May 2025 Numerology Prediction: अंक 9 के लिए आज का दिन कार्य व्यापार में अनुकूल बनाए रखने वाला है. साहस पराक्रम दिखाएंगे. परिवार में शुभता रहेगी. सक्रियता से काम लेंगे. इच्छित प्रस्ताव प्राप्त होंगे. चहुंओर प्रभाव बनाए रखेंगे. करियर कारोबार में शुभता का संचार बना रहेगा. तात्कालिक विषयों पर फोकस रखेंगे.

Advertisement

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:01 AM IST

नंबर 9
5 मई 2025 का मूलांक 5 और भाग्यांक 1 है. अंक 9 के लिए आज का दिन कार्य व्यापार में अनुकूल बनाए रखने वाला है. साहस पराक्रम दिखाएंगे. परिवार में शुभता रहेगी. सक्रियता से काम लेंगे. इच्छित प्रस्ताव प्राप्त होंगे. चहुंओर प्रभाव बनाए रखेंगे. करियर कारोबार में शुभता का संचार बना रहेगा. तात्कालिक विषयों पर फोकस रखेंगे. पेशेवर जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे. मित्रों की बातों को अनसुना न करें. आर्थिक पक्ष बेहतर रहेगा. मंगल के अंक 9 के व्यक्ति साहसिक प्रदर्शन में आगे रहते हैं. अवरोध को अवसर मे बदलना जानते हैं. उत्साही होते हैं. आज इन्हें कामकाज पर फोकस बढ़ाना है. सौदे समझौता में तेजी बनाए रखेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- कारोबार में प्रभावशाली प्रदर्शन बनाए रहेंगे. नीति नियम से आगे बढ़ेंगे. मेलजोल बढ़ाने का प्रयास रहेगा. प्रबंधन के कार्य साधेंगे. धैर्य व सूझबूझ से व्यवसाय बढ़ाएंगे. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. आत्मनियंत्रण पर जोर बढ़ाएंगे. कार्य व्यवस्था पर बल बनाए रखेंगे. भेंटवार्ता में पहल पराक्रम रखेंगे.

पर्सनल लाइफ- अपनों से मन की कहने में संकोच रह सकता है. परिजनों में प्रेम स्नेह रहेगा. प्रियजन विश्वास बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत मामलों में रुचि रहेगी. अनदेखी से बचें. भावनात्मक संबंध संवारें. भ्रमण मनोरंजन बनाए रखें. संवाद में सजग रहेंगे. सहज प्रस्ताव पाएंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- भव्यता में वृद्धि होगी. सजगता से काम लेंगे. सुख सुविधाएं बढ़ा सकते हैं. खानपान आकर्षक होगा. सभी का सम्मान रखेंगे. स्वास्थ्य से समझौता न करें.

फेवरेट नंबर-  3 6 7 8 9

फेवरेट कलर- चिली रेड

एलर्ट्स- स्पष्टवादिता बढ़ाएं. लापरवाही न बरतें. संतुलित दिनचर्या रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement