Mulank 8 Jyotish 01 august 2022 Numerology Prediction: मूलांक 8 वालों के लाभ में वृद्धि के योग, जानें अपना लकी नंबर

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 8, 01 august 2022: मूलांक 8 वालों को कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिल सकती है. लक्ष्य समय पर पूरे करें. प्रकृति से जुड़ाव रखें. प्रबंधन पर ध्यान देंगे. विभिन्न कार्यों में रुचि बढ़ाएंगे. अपोजिट जेंडर से सपोर्ट मिलेगा. करियर व्यापार अपेक्षित रहेगा. धैर्य और विश्वास बनाए रखेंगे. बड़प्पन बढ़ाएंगे.

Advertisement
Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 8 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 8 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

मूलांक 8: जिन लोगों का जन्म 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 है.

नंबर 8- 1 अगस्त 2022 का मूलांक 1 और भाग्यांक 6 है. अंक 8 वालों के लिए आज का दिन मध्यम प्रभाव का है. निजी विषयों की तुलना में कार्य व्यापार में बेहतर रहेंगे. नए लोगों से बनाकर चलेंगे. अंक 8 वाले जड़ से जुड़े रहते हैं. वैचारिक स्तर वैश्विक समझ रखने के बावजूद घर गांव और अपनों का साथ बनाए रखते हैं. आज इन्हें कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिल सकती है. लक्ष्य समय पर पूरे करें. प्रकृति से जुड़ाव रखें. प्रबंधन पर ध्यान देंगे. विभिन्न कार्यों में रुचि बढ़ाएंगे. अपोजिट जेंडर से सपोर्ट मिलेगा. करियर व्यापार अपेक्षित रहेगा. धैर्य और विश्वास बनाए रखेंगे. बड़प्पन बढ़ाएंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर कारोबार में नवीन उपलब्धियां जुड़ सकती हैं. पेशेवरता बनाए रखेंगे. लाभ में वृद्धि होगी. उद्योग व्यापार में बेहतर करेंगे. फोकस रखेंगे. अनुभव का लाभ पाएंगे. विभिन्न योजनाएं गति लेंगी. लंबित कार्य संवरेंगे. साख में वृद्धि होगी.

पर्सनल लाइफ- अपनों की बातों कनो नजरअंदाज न करें. छोटी बातों को दिल पर न लें. सबसे बनाकर चलें. परिवार में सामंजस्य बना रहेगा. मित्रों का साथ पाएंगे. विश्वसनीयता बढ़ेगी. भावनात्मक सामान्य रहेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- व्यक्तित्व असरदार रहेगा. जीवनशैली प्रभावी रहेगी. व्यवस्था संवारेंगे. गोपनीयता रखेंगे. मनोबल बना रहेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. आदतों पर ध्यान देंगे. परिजनों की सुनें.

फेवरेट नंबर- 2 4 6 8

फेवरेट कलर्स- बैंगनी

एलर्ट्स- घर और बाहर के कामों में स्पष्ट अंतर रखें. तैयारी से बाहर जाएं. व्यवहारिक रहें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement